हजारों रुपए और लाखों के जेवरात ले उड़े चोर
JAMSHEDPUR: शहर में चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। रविवार की शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे के बीच सबसे सुरक्षित एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास के सामने रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारी आलोक कुमार सिन्हा के घर की आलमारी का ताला खोलकर हजारों रुपए नकद व लाखों रुपए रुपये के जेवरात की चोरी कर ली।
आलोक कुमार सिन्हा के बयान पर सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री आवास के सामने चोरी की सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना प्रभारी दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। आलोक ने बताया कि रविवार की शाम साढ़े सात बजे परिवार के साथ कदमा में चल रहे सत्संग में गए गए थे। सत्संग से रात 10 बजे घर लौटे। जब घर के अंदर प्रवेश किए तो देखा कि आलमारी खुली थी। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर आलमारी खोलकर हजारों रुपए नकद के साथ ही लाखों रुपये मूल्य का जेवरात लेकर चंपत हो गए। जेवरात में सोने की चेन, सोने के टॉप दो, मंगटीका आदि शामिल थे। लोग चर्चा कर रहे थे कि जब वीवीआइपी इलाके में रहने वाले लोगों का घर सुरक्षित नहीं है तो आम इलाका का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।
चोरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।
थाना प्रभारी, सिदगोड़ा