जमशेदपुर में द सफायर की लांचिंग कल, एक्ट्रेस अक्षरा सिंह करेंगी शिरकत
जमशेदपुर (ब्यूरो)। आदित्यपुर मेसर्स समय होम्स ग्रुप के माइलस्टोन प्रोजेक्ट द सफायर की शुरुआत 29 अक्टूबर को आदित्यपुर के सतबहिनी स्थित प्रोजेक्ट में सुबह 11 बजे से किया जाएगा.समय होम्स ग्रुप के निदेशक राजेश सिंह विगत 30 वर्षों से निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं और अब तक लगभग 2500 से ज्यादा घरों का निर्माण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट शहर के बाकी प्रोजेक्ट से थोड़ा अलग होगा.इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में एक बेडरूम, दो बेडरूम, तीन बेडरूम और चार बेडरूम के लग्जरी फ्लैट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ चार बेडरूम के बंगलो/डुप्लेक्स का भी निर्माण किया जा रहा है।मिलेंगी ये सुविधाएं
द सफायर में इनडोर स्विमिंग पूल, ईवी चार्जिंग प्वाइंट के साथ कार पार्किंग, मेडिटेशन एवं योग सेंटर, सीसी टीवी कैमरा, डेकोरेटिव डोर, इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट, एल्डर्स प्ले एरिया, भूकंप रोधी तकनीक, एक्सटेंसिव लैंडस्केप, अग्निशमन यंत्र, गजेदो सिटिंग, जिम, गार्बेज कलेक्शन, जनरेटर पावर बैकअप, आईएसआई फिटिंग के साथ फायर प्रूफ कॉपर वायर, पाइपलाइन के साथ एलपीजी गैस कनेक्शन सहित कई सुविधा होगी।क्या है प्रोजेक्ट
इस प्रोजेक्ट में रूफ गार्डन के साथ विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें योग, मेडिटेशन के साथ साथ टहलने, बैठने की सुविधा होगी। साथ साथ इस प्रोजेक्ट में बिल्डिंग के ऊपर एक स्पेशल हैंगिंग ट्रैक बनाई जा रही है। यह हैंगिंग ट्रैक जमीन से लगभग 200 फीट उपर होगी और इसकी लंबाई लगभग 1200 मीटर और चौड़ाई लगभग 6 मीटर होगी। इसमें लैंड स्केपिंग के साथ-साथ योगा, मेडिटेशन एवं ओपेन जिम की व्यवस्था होगी ताकि शुद्ध एवं स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। इस हैंगिंग ट्रैक तक जाने के लिए अलग अलग 4 बड़े हाईस्पीड लिफ्ट भी लगाए जाएंगे जिससे ग्राउंड से सीधे वाकिंग ट्रैक तक आसानी से लोग आ जा सकेंगे।कल्चरल प्रोग्राम होंगेद सफायर की शुरुआत के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके तहत मुंबई से फिल्म स्टार अक्षरा सिंह, लिपिका सामंता और उनकी टीम शिरकत करेगी। मौके पर समय होम्स की निदेशक भारती सिंह, कंपनी के एडवाइजर डॉ एम एस सिंह च्मानसच्, कंपनी के मैनेजर मिथुन बनर्जी, चरणजीत सिंह और पवन कुमार उपस्थित थे।