बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये मांगने वाले युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शेख हुसैन को मुंबई और जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. बुधवार को आरोपी शेख हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये मांगने वाले युवक को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शेख हुसैन को मुंबई और जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। बुधवार को आरोपी शेख हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस गुरुवार को उसे कोर्ट में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाएगी। आरोपी शेख हुसैन सब्जी बेचने का काम करता है। पुलिस ने उस मोबाईल को भी जब्त किया है जिससे मैसेज कर रंगदारी मांगी गई थी। टीवी में खबरों को देख मांगी रंगदारी


गुप्त सूत्रों के अनुसार शेख हुसैन ने पुलिस को बताया कि वह सब्जी बेचकर गुजारा करता है। बीते कई दिनों से टीवी पर लॉरेंस बिस्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या कराने की खबरें चल रही थी। वह इन्हीं खबरों को देखा करता था। उसने सोचा की इसी बहाने वह सलमान खान से रंगदारी मांगने का मैसेज कर मामले को तूल पकड़ा सकता है। उसने इंटरनेट पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस का नंबर सर्च किया और मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश भेज दिया जिसके बाद उसने मोबाइल बंद कर दिया। रविवार से मुंबई पुलिस जमशेदपुर में थी मौजूद

16 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मैसेज मिलने के बाद से ही पुलिस रेस थी। पुलिस लगातार नंबर को ट्रेस कर रही थी पर नंबर बंद आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मिली जानकारी पर जमशेदपुर से एसएसपी किशोर कौशल से संपर्क किया और रविवार को जमशेदपुर पहुंची। सोमवार को पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी भी की पर कुछ हाथ नहीं लगा। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी

बता दें कि मुंबई की ट्रैफिक पुलिस को वाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया था। इस धमकी भरे मेसेज में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये मांगे गये। इस मैसेज के माध्यम से जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का सलमान के साथ चल रहे विवाद को सुलझाने का भी दावा किया गया था। संदेश भेजने वाला व्यक्ति लारेंस बिश्नोई गैंग का करीबी होने का दावा कर रहा था। संदेश में कहा गया था कि संदेश को हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान को जिंदा रहना है और लारेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करनी है, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी। फिलहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी किससे जुड़ा हुआ है।

Posted By: Inextlive