jamshedpur news 2024 : एग्रिको मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
जमशदेपुर (ब्यूरो): ओनली इलेवन कमेटी द्वारा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और समाजसेवी शिव शंकर सिंह, अमरजीत सिंह राजा ने नारियल फोड़ कर किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने कश्यप इलेवन गोलमुरी और ईस्ट इलेवन मानगो के टीम से परिचय प्राप्त किया और उपस्थित अतिथियों ने प्रथम मैच के लिए दोनों टीम के कैप्टन के बीच टॉस करवाया। टॉस जीतकर कश्यप इलेवन की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आयोजन मंडली के सदस्य माही कुमार ने बताया कि आज से लगातार चार दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में शहर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। फाइनल मुकाबला 27 को
फाइनल मुकाबला 27 जनवरी को खेला जाएगा। विजेता और उपविजेता के साथ बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर को भी पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार ने कहा कि क्रिकेट का भारत में अलग ही रोमांच है। यह खेल गली गली में खेला जाने लगा है। जमशेदपुर जैसे शहर में विभिन्न स्थानों पर क्रिकेट के प्रति दीवानगी समय-समय पर देखने को मिलती है। कहा कि इस आयोजन के माध्यम से अच्छे खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। आयोजन में माही कुमार, सन्नी दुबे और विक्की का अहम योगदान रहा है।शिक्षा को नयी दिशा दे रहा है सिख विजडम सीजीपीसी द्वारा संचालित सिख विजडम के सिख छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सफल होने और परीक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित करने के गुर सीखे। कोल्हान के एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रमुख डॉ एहतेशाम वकारिब ने साकची स्थित सिख विजडम कोचिंग सेंटर का दौरा कर छात्रों संग अपने अनुभव साझा किए। डॉ एहतेशाम ने कहा कि सिख विजडम शिक्षा को नयी ऊंचाई और दिशा दे रही है, इसलिए और सिख बच्चों को भी इससे जुडऩा चाहिये। उन्होंने बच्चों को आठ से दस घंटे पढऩे को सफलता का नुस्खा बताया। सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी शिक्षा का लंगर लगाने के लिए तत्पर है। इस मौके पर कुलविंदर सिंह पन्नू, मनदीप सिंह, आई ए जौहर और अर्जुन वालिया ने भी अपने विचार रखे। कार्यशाला के आयोजन में मास्टर माइंड्स के मनदीप सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नु, अर्जुन सिंह वालिया समेत सिख विजडम के बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।