कोर्ट ने टेल्को यूनियन के चुनाव पर लगा स्टे हटाया शुरू हुई वर्षों से बंद पड़े यूनियन कार्यालय की सफाई.


जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मचारी यूनियन को लेकर एक बार फिर से सरगर्मी तेज हो गई है। टेल्को वर्कर्स यूनियन को लेकर हुए विवाद और मामला कोट पहुंचने के बाद अलग टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का गठन कर लिया गया। लेकिन चुनाव पर लगा स्टे हट जाने के बाद एक बार फिर से टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव की कवायद तेज हो गई है। लगी रोक ली वापस


बताते हैं कि वर्ष 2017 में ही कोर्ट ने टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव कराने का आदेश दिया था। उस वक्त यह भी कहा गया था कि यूनियन के स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं करना है। बाद में विरोधी खेमे ने चुनाव के आदेश पर स्टे ले लिया। अब डबल बेंच द्वारा उस स्टे को हटाकर जिला प्रशासन की देखरेख में चुनाव कराने का आदेश जारी किया गया है। इसे लेकर टेल्को यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने डीसी को ज्ञापन देकर यूनियन का चुनाव कराने की दिशा में पहल करने की गुजारिश की है। बन गया नया यूनियन

अब अगर यूनियन के स्ट्रक्चर की बात करें तो उसके स्ट्रक्चर में तो कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन उसके बाद अलग यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन बन गया और अब वही चल रही है। टेल्को यूनियन के कई लोग भी टाटा मोटर्स यूनियन में शामिल हो गए। लौटने लगी रौनक हालांकि कोर्ट द्वारा स्टे हटाने और चुनाव के आदेश के बाद अब एक बार फिर वर्षों से बंद पड़े टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय की रौनक लौटने लगी है। उसकी साफ-सफाई का काम चल रहा है। लगातार मजदूर सफाई के काम में लगे हैं। कटा बिजली-पानी का कनेक्शनमामले में महामंत्री प्रकाश कुमार का कहना है कि जब वे यूनियन कार्यालय की सफाई कराने पहुंचे तो पाया कि कार्यालय से पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है। इस कारण काम में काफी परेशानी हो रही है। ये है मामला

विगत 13 जून 2017 के फैसले से रजिस्टर बी से अमलेश और प्रकाश का ना हटाकर अन्य सदस्यों का नाम जोड़ दिया गया। गुरमीत सिंह को यूनियन का नया अध्यक्ष और अजय भगत को महामंत्री के रूप में रजिस्ट्रार ने रजिस्टर बी में दर्ज करने का फैसला सुनाया। इसके बाद प्रकाश और अमलेश ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी। 49 अन्य कमेटी मेंबर्स ने भी इसे चुनौती दी। सुनवाई के बाद 4 अगस्त 2017 को कोर्ट ने फैसला सुनाया कि रजिस्ट्रार का फैसला कानूनी मान्यताओं को विपरीत है। इसके बाद डीसी की देखरेख में चुनाव कराने कहा गया। इसके बाद गुरमीत सिंह ने इस आदेश पर रोक के लिए हाई कोर्ट के डिवीजनल बेंच में चुनौती दी। दो प्रतिवादियों भूषण मिश्रा और सरबजीत ने भी मामले में चुनौती दी। मामले में गुरमीत सिंह की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी। चुनाव पर लगा स्टे कोर्ट ने वापस ले लिया है और अब डीसी की देखरेख में चुनाव कराया जाना है। इसके लिए यूनियन कार्यालय की सफाई कराई जा रही है। हालांकि। यूनियन कार्यालय का पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिए जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है।-प्रकाश कुमार, महामंत्री, टेल्को वर्कर्स यूनियन

Posted By: Inextlive