टेल्को कॉपरेटिव सोसाइटी में पहली बार सचिव पद पर होगा चुनाव
जमशेदपुर (ब्यूरो): टेल्को कॉपरेटिव सोसाइटी के इतिहास में पहली बार सचिव पद के लिए चुनाव होगा। इससे पहले तक प्रबंधन सदस्यों के जरिए अधिकारियों को तीनों पदों पर नोमिनेट करवाता आ रहा था। मंगलवार को सबसे ज्यादा नजर जिस कर्मचारी पर थी वह है रूद्र प्रताप सिंह, जिसने सचिव पद पर नोमिनेशन करने वाले टाटा मोटर्स के डीजीएम के खिलाफ अपनी दावेदारी की है। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही उसी के विभाग के डीजीएम रैंक के एक अधिकारी मनोज शर्मा ने कार्यालय में बैठकर उससे नाम वापसी का आवेदन लिखवाया। पूछे जाने पर श्री शर्मा ने कहा था कि रूद्र प्रताप सिंह ने नाम वापसी में उनसे मदद मांगी थी। नाम वापसी की निर्धारित अवधि मंगलवार की सुबह 11 से दिन के तीन बजे तक रूद्र प्रताप सिंह सोसाइटी कार्यालय नहीं पहुंचे और न ही नाम वापसी का कोई आवेदन दिया।ऑफिस पहुंचे थे प्रस्तावक
इससे पहले टेल्को सोसाइटी के पूर्व सचिव और टाटा मोटर्स के डीजीएम आईआर राजीव श्रीवास्तव और टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह रूद्र प्रताप सिंह के दो प्रस्तावकों के साथ सोसाइटी कार्यालय पहुंचे। रूद्र प्रताप के नहीं पहुंचने पर दोनों अधिकारी प्रस्तावों का नाम वापस करवाने पहुंचे थे। प्रस्तावकों का कहना था कि उन्हें पता नहीं था कि किस पद के लिए उन्हें प्रस्तावक बनाया जा रहा है। आवेदन लेने से किया इंकारइसपर चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि प्रस्तावक नाम वापस नहीं कर सकता है। इसके लिए प्रत्याशी को यहां उपस्थित होना होगा। जहां तक प्रस्तावकों द्वारा गलत तरीके से नाम इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है तो उनके द्वारा दावा-आपत्ति की निर्धारित तिथि पर आपत्ति जतानी चाहिए थी। हालांकि, डीजीएम आईआर केवल आवेदन लेने की बात कर रहे थे, लेकिन चुनाव पदाधिकारी ने साफ इंकार कर दिया। इस संबंध में टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। दो ने दिया नाम वापसी का आवेदनसोसायटी चुनाव को लेकर मंगलवार की सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया। इस पूरी अवधि में केवल दो लोग ही नाम वापसी के लिए पहुंचे। इनमें एक सचिव पद के लिए दावेदारी करने वाली सुपरवाइजर रैंक की शैलजा है तो दूसरा एक अन्य है। निर्धारित अवधि तीन बजे तक केवल दो लोगों ने ही नाम वापसी के लिए आवेदन दिया। कल अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन होगा।बोर्ड पर लगा सचिव का सिग्नेचर वाला नोटिस
टेल्को सोसाइटी चुनाव में सचिव अमितेष पांडेय द्वारा चुनाव संबंधी जारी नोटिस में हस्ताक्षर नहीं था। इस मामले को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने 12 दिसंबर को प्रमुखता से उठाया था। मंगलवार को सोसाइटी कार्यालय में नया नोटिस लगाया गया, जिस पर सचिव का हस्ताक्षर है।