सिंधारा-तीज उत्सव में झूमीं महिलाएं
JAMSHEDPUR: श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा 20वां राजस्थानी पर्व सिंधारा-तीज उत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर फूलों के झूले में राणी सती दादी मां का भव्य दरबार सजा था। मौके पर हुए मंगल पाठ में 151 से अधिक महिलाएं शामिल हुई, सभी चुनरी ओढ़े राजस्थानी पहनावे में थी। मंगल पाठ के बाद महिलाओं को सुहाग का समान दिया गया।
स्थानीय भजन गायक सुनीता गोविंद भारद्वाज द्वारा मंगल पाठ का वाचन के दौरान प्रस्तुत किए गए भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। इसके बाद समिति के कलाकार बैजनाथ शर्मा, जगदीश शर्मा, सुधीर कुमार शर्मा और प्रशांत मिश्रा ने दादी के चरणों में भजन प्रस्तुत किए। भक्ति भजनों पर देर तक भक्त झूमते रहे। इससे पहले मंदिर के पुजारी बिमल पांडेय ने श्री राणी सती दादी की विधिवत पूजा अर्चना की। समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार रिंगसिया व उनकी पत्नी सुधा रिंगसिया ने यजमान के रूप में गणेश जी की पूजा करने के बाद अखंड ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। धार्मिक अनुष्ठान में जमशेदपुर के अलावा खड़गपुर, घाटशिला, पटमदा व गम्हरिया से भी दादी के भक्त शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अखंड ज्योति, छप्पन भोग व प्रसाद रहा। कार्यक्रम की समाप्ति आरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
भजनों की दी प्रस्तुति
श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्वारा आयोजित राजस्थानी पर्व सिंधारा-तीज उत्सव में भक्ति भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। मौके पर अदिति भारद्वाज ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें हाथों में मेहंदी रचे सिर पे चुनडी साजे दादी है ब्यूटी फूल, तेरा किसने किया श्रृंगार मावडी बनडी सी लगें आज मावडी, गजब का श्रृंगार दादी मां का, दिल दिवाना हो गया मैया, दे दे थोड़ा प्यार दादी तेरा क्या घट जाएगा, झिलमिल झिलमिल चुनरी में तारा चमके आजा ए दादी तेरा सेवक तरसे, तनधन बाबा के सागे आज्यो मां नारायणी, लाल सुरंगी मेहंदी थारे हथल्या राचे लाल आदि भजनों पर शनिवार को जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड़ स्थित मंदिर में परिसर भक्त छह घंटे तक झूमते एवं नाचते-गाते रहे। धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में संस्था के अजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, जगदीश शर्मा, बैजनाथ शर्मा, प्रशांत मिश्रा, राजेश कसेरा, दीपक गोयल, दिलीप केडिया, दिनेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, बैजू शर्मा, सुधीर कुमार शर्मा समेत श्री राणी सती दादी महिला समिति के सदस्यों का भी योगदान रहा।