रंगारंग नृत्य और गीतों की प्रस्तुति के साथ मना तीज महोत्सव
जमशेदपुर (ब्यूरो): आदित्यपुर स्थित नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में संस्थान के महिला क्लब की सदस्यों द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया। इस दौरान गीत और संगीत की रंगारंग प्रस्तुति भी की गई। इस दौरान महिला क्लब की प्रेसिडेंट एवं संस्थान निदेशक की पत्नी इंद्राणी सूत्रधर ने भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना करते हुए उनके समक्ष दीप प्र'वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तीज महोत्सव कार्यक्रम में मेहंदी लगाने के साथ ही मनमोहक परिधान में सजी-धजी महिलाओं ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया एवं सावन के गीत के साथ कई लोकगीत भी गाए।प्रियंका सिन्हा तीज क्वीन
मौके पर आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रियंका सिन्हा को तीज क्वीन घोषित किया गया। इस दौरान पाखी एवं गुडिय़ा, देवयांशी एवं अयोध्या, सारिका एवं रश्मि और प्रियंका एवं पूनम और गाना राउंड में इंद्राणी सूत्रधर, रीना साहू, चन्दन और रीता ठाकुर ने शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं एकल नृत्य प्रतियोगिता में रश्मि ढल्ला, सारिका, दिव्या, त्रिचा, रेणु सिंह के साथ-साथ कई अन्य महिलाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। ग्रुप डांस में प्रभा चांद, गीता कुमारी, गीता प्रसाद, प्रीति श्रीवास्तव, रचना यादव, पूनम, प्रियंका, मीना और रंजना ने अपनी प्रस्तुति से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में संस्थान के निदेशक प्रो गौतम सूत्रधर, कुलसचिव कर्नल (डॉ) निशीथ कुमार राय के साथ साथ संस्थान के कई प्रोफेसर एवं पदाधिकारी भी अपने परिवार के संग कार्यक्रम में शामिल हुए।