करियर और टीचिंग में टेक्नोलॉजी का यूज है जरूरी
जमशेदपुर(ब्यूरो)। आज हर पल चैलेंजेज आ रहे हैं और टीचिंग के साथ ही लर्निंग में भी तकनीक का प्रभाव बढ़ा है। ऐसे में टेक्नोलॉजी की शिक्षा बेहद जरूरी हो चुकी है। यह एक बड़ा चैलेंज है और इसे टैकल करने में टीचर्स का रोल अहम होता है। इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रख करियर पाथवे के तहत प्रिंसिपल मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने अमृता विश्वविद्यापीठम के सहयोग से प्यूचर रेडी पर चर्चा की। इस मीट में जमशेदपुर के स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर्स प्रेजेंट रहे। इस दौरान रोहन पिल्लई सहित अन्य उपस्थित रहे।
तकनीक में आ रहे बदलावों से बच्चों का अपडेट रहना जरूरी है। आज के समय में यह काफी महत्वपूर्ण है।-मिथिलेश श्रीवास्तव, डैफोडिल्स स्कूल
बच्चों की मानसिकता को समझना जरूरी है। इसके जरिए हम यह समझ सकेंगे कि बच्चे खुद को कितना कनेक्ट कर पाएंगे।
-चंद्रदीप पांडेय, पीपुल्स एकेडमी, बाराद्वारी
-अजय कुमार, प्लस टू हाई स्कूल सिमुलडांगा
अभी तकनीक के क्षेत्र में करियर ऑप्शन में तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में ट्रेडिशनल कोर्स के बजाय स्टूडेंट्स इस ओर रूख कर रहे हैं।
-डॉ अमर सिंह, प्रिंसिपल, को-ऑपरेटिव कॉलेज
-साजिया कादिर, जुस्को स्कूल, कदमा आज भी सभी को करियर के ऑप्शंस की जानकारी नहीं है। ऐसे में इस तरह के सेमिनार काफी कारगर प्रूव हो सकते हैं।
-नागेश्वर कुमार, बीएसएस, सोनारी अगर किसी क्षेत्र में आपका इंट्रेस्ट है तो उसमें आप बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकते हैं। इसमें तकनीक का अहम रोल होता है।
-लीना डे, प्राचार्य, हिल व्यू स्कूल तकनीक की आज के समय में काफी अहम भूमिका है और इसे अपनाकर आप फ्यूचर के लिए रेडी हो सकते हैं।
-लुबिना सिद्दिकी, उप प्राचार्य फ्यूचर रेडी के लिए बच्चों को खुद अपडेट करते रहना जरूरी होता है और इसके लिए अपने आस-पास की जानकारी रखनी जरूरी है।
-देवश्री करियर का ऑप्शन इस बात पर भी डिपेंड करता है कि बच्चों को इसके बारे में कैसा बताया जा रहा है। अगर उन्हें सही तरीके से जानकारी दी जाए तो बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।
-कुमारी लक्ष्मी, हिन्दुस्तान मित्र मंडल
आज के दौर में भी बच्चों के लिए करियर का चयन महत्वपूर्ण है और इसके लिए बच्चों को अपने आस-पास की चीजों से सीखने की जरूरत है।
-विजय प्रकाश शर्मा, विग इंग्लिश स्कूल
-हशीउर रहमान, बग ए आएशा स्कूल