jamshedpur corporate news 2024 : पंजाब के युवाओं को दिया जाएगा टेक्निकल एजुकेशन
जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) और पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग (डीटीई एंड आईटी) ने आईटीआई गिल रोड और आईटीआई समराला के छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा को सशक्त करने और रोजगार कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह समारोह चंडीगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें दोनों संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जो क्षेत्र के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। एमओयू पर सरकारी आईटीआई समराला के प्रिंसिपल हरमिंदर सिंह, सरकारी आईटीआई गिल रोड के प्रिंसिपल बलजिंदर सिंह और टाटा स्टील फाउंडेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सौरव रॉय ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में तरुणप्रीत सिंह सोंद, पंजाब सरकार के उद्योग और वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री और चाणक्य चौधरी, डायरेक्टर, टाटा स्टील फाउंडेशन, विवेक प्रताप सिंह आईएएस, प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के सहित अन्य लोग मौजूद थे।
हमें है खुशी
मौके पर चाणक्य चौधरी ने कहा कि हमें खुशी है कि हम अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं और पंजाब सरकार के युवाओं के लिए की गई पहलों में साझेदार बन रहे हैं। यह आईटीआई हमारे राज्य में जरूरत-आधारित पहलों को लागू करने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है, जो समुदायों के साथ कई दौर की चर्चाओं पर आधारित हैं। हमें उम्मीद है कि हम पंजाब, झारखंड और ओडिशा में स्थित सभी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों, मॉडल करियर सेंटर और मल्टी-स्किल सेंटर में 10,000 से अधिक क्षमता के निर्माण के अपने लक्ष्य के और करीब पहुंचेंगेरणनीतिक साझेदारीयह सहयोग तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने और छात्रों को उद्योग-उन्मुख कौशल प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, ताकि वे बदलते हुए रोजगार बाजार की मांगों को पूरा कर सकें। एमओयू के तहत, टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) श्नाइडर इलेक्ट्रिक के साथ साझेदारी में आईटीआई समराला और आईटीआई गिल रोड, लुधियाना में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिकल लैब्स की स्थापना करेगा। इसके अतिरिक्त, टीएसएफ रोजगार कौशल से जुड़ी कक्षाएं भी संचालित करेगा, जिससे इन संस्थानों के छात्र बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें और प्रतिस्पर्धी कार्यबल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तैयार हों।