बर्मामाइंस में 'टेक फेस्ट-2018' का आगाज
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बर्मामाइंस स्थित टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को तृतीय 'टेक फेस्ट-2018' का आगाज किया गया। इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। फेस्ट में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रदर्शित किए। ये मॉडल आम जनजीवन को आसान बना सकते हैं।
शनिवार तक चलनेवाले फेस्ट का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी ने किया। इस मौके पर टाटा स्टील के चीफ (सीएसआर) सौरभ रॉय, हेड (टीएसआरडीएस) देवदूत मोहंती, हेड (स्किल) कैप्टन अमिताभ, देवाशीष चटर्जी, बर्मामाइंस स्थित इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल बीके सिंह, एडमिन आनंद पाठक, एचओडी मधु, आरएनटीसी के प्रिंसिपल सतीश जोशी, जेएनटीसी के प्रिंसिपल केडी पंडित व आइटीआइ तमाड़ के प्रिंसिपल विशाल आनंद सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे। इन स्कूलों की रही भागीदारीजमशेदपुर पब्लिक स्कूल बारीडीह, जुस्को स्कूल कदमा, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, साल्टलेक इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनिय¨रग एंड मैनेजमेंट कोलकाता, एसडीएसएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस सिदगोडा, अरका जैन आदित्यपुर, शिक्षा निकेतन टेल्को, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक आदित्यपुर, गवर्नमेंट वीमेंस पॉलिटेक्निक जमशेदपुर, इंडो डेनिस टूल रूम आदि।
टेक फेस्ट में नए और यूनिक आइडिया को देखकर अच्छा लगा। बच्चों याद रखें, दुनिया में अगर दूसरों से आगे निकलना है तो कुछ अलग करने की जरूरत है। दिमाग और पैराशूट तभी काम करते हैं जो वे खुलते हैं। सोचने की कोई सीमा नहीं है। लेकिन जरूरत है कि जो भी आइडिया हैं उन्हें केवल प्रोजेक्ट तक सीमित न रखें इसे कॉमर्शियल बनाएं। इसके लिए टाटा स्टील आप सभी को हर संभव मदद को तैयार है।
- चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट कम्यूनिकेशन), टाटा स्टील