jamshedpur election news 2024 : शक्षकों को एपीआर नायर अवार्ड से किया सम्मानित
जमशेदपुर (ब्यूरो): ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से पुरुलिया रोड स्थित आजाद मैरेज हॉल में शहर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद एपीआर नायर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर शहर के कुछ जाने माने शिक्षाविदों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मी आर एवं विशिष्ट अतिथि सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, आजाद नगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, केरला पब्लिक स्कूल मानगो की प्राचार्य रूपा घोष, समाजसेवी सैयद मंजर अमीन उपस्थित थे। कार्यक्रम में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल की शिक्षिका शहनाज सुलताना और करीम सीटी कॉलेज के प्रोफेसर अहमद बद्र को सम्मानित किया गया।इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर भास्कर कुमार, खेल प्रशिक्षक श्याम शर्मा, रजी नौशाद, सैयद तारिक, शबीना प्रवीण, हेड मास्टर गुलरेज अय्युब, आरपी यादव, रिजवान औरंगाबादी, शमसाद बेगम, ताहिर हुसैन, मोहम्मद मोईन अंसारी, सेराज, इकबाल, आयशा खान, मोहम्मद आयाज, मतीन तारी, सैयद आलम, मोहम्मद कैस, ईरशाद खान समेत अन्य उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत ह्यूमन वेल्फेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान, संचालन करीम सीटी कॉलेज के प्रोफेसर अनवर सहाब और धन्यवाद ज्ञापन मतीनुल हक ने किया।राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर सेमिनार कल
स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति द्वारा च्शिकागो दिवसच् पर आगामी 11 सितंबर को &राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका &य विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। सोनारी चित्रगुप्त भवन में आयोजित होनेवाले उक्त सेमिनार में अलग-अलग क्षेत्र के वक्ता शामिल होंगे। यह जानकारी समिति के संयोजक ए के श्रीवास्तव और सह संयोजक अजय श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन दो सत्रों में होगा। उद्घाटन सत्र सुबह 9.45 बजे शुरू होगा, जो पूर्वाह्न 11.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद तकनिकी सत्र शुरू होगा, जिसका समापन अपराह्न 4.30 बजे होगा। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी (ऑपरेशन), चैतन्य भानु एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड पुलिस के अवकाशप्राप्त डीआईजी दीपक सिन्हा शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में रांची केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति जयप्रकाश लाल के अलावा जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ। पी के वाजपेई, डॉ। शंभू शरण प्रसाद (पटना), डॉ। शैलेश कुमार वर्मा (रायपुर), डॉ। सोमनाथ चटर्जी (कोलकाता), डॉ। शंभू प्रसाद (रामगढ़) और डॉ। अरुण कुमार सिंह व प्रोफेसर राजेश कुमार (दोनों हजारीबाग) भी युवकों को आत्मनिर्भरता, स्वालंबन, भारतीय संस्कृति, संस्कार तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान की ओर प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे।