टाटानगर में आठ घंटे के ब्लॉक से पैसेजर्स परेशान
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटानगर स्टेशन में पुराना फुट ओवर ब्रिज को खोलने के लिए आठ घंटे का ब्लॉक शुक्रवार को लिया गया है। ब्रिज को खोलने के लिए चक्रधरपुर से क्रेन मंगवाई गई है। क्रेने से ब्रिज के कटे हुए हिस्से को चैन की मदद से उठा कर मालगाड़ी में रख रहा था। ब्लॉक के दौरान प्लेटफार्म नंबर चार व पांच में किसी को जाने की इजाजत नहीं थी। मौके पर एआरएम विकास कुमार, स्टेशन डायरेक्टर एच के बलमुचू, रेलवे के इंजीनिय¨रग विभाग के अधिकारी, आरपीएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे। टाटा-चाकुलिया-टाटा पैसेंजर, चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन रद होने के कारण यात्रियों को शुक्रवार को परेशानी हुई। जो यात्री चक्रधरपुर, चाकुलिया की यात्रा करने के लिए टाटानगर स्टेशन शुक्रवार को पहुंचे थे वे ज्यादा परेशान दिखे।
एनाउंस किया जा रहा था स्टेशन परजो यात्री चक्रधरपुर व चाकुलिया की यात्रा करने के लिए टाटानगर स्टेशन पहुंचे थे, उनके लिए रेलवे द्वारा एनाउंस किया जा रहा था। कहा जा रहा था कि जो यात्री चक्रधरपुर व चाकुलिया जाना चाहते हैं, वे एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर गम्हरिया तक जा सकते हैं। वहां से उनकी अगली ट्रेन मिल जाएगी। पूछताछ केंद्र में भी यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी।