31 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रद रहेंगी टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर
CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 58113 व 58114 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर रेल मंडल के विभिन्न सेक्शनों में 17 फरवरी से 31 मार्च तक संरक्षा से संबंधित आवश्यक कार्य किया जाएगा। यह कार्य मंडल के बिलासपुर अनूपपुर, कटनी, अंबिकापुर, चिरिमिरी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन 31 मार्च तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रद करने का निर्णय लिया है।
इन तिथियों में रद्द रहेगी टाटा-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन नंबर 58113 टाटानगर बिलासपुर पैसेंजर 18, 21, 25, 28 फरवरी, 3,6,10,13,17,20,24,27 तथा 31 मार्च को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 58114 बिलासपुर टाटानगर पैसेंजर 18, 21, 25, 28 फरवरी, 3,6,10,13,17,20,24,27 तथा 31 मार्च को रद रहेगी। 23 फरवरी को डीआरएम करेंगे उद्घाटन76वां ऑल इंडिया रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन सेरसा स्टेडियम के मैदान में 23 फरवरी से 4 मार्च तक किया जाएगा। इस संबध में सेरसा के खेल अधिकारी सह सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि 23 फरवरी की दोपहर डेढ बजे फुटबॉल चैंपियनशिप का उदघाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू करेंगे। चैंपियनशिप का उदघाटन मैच चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स बनाम साउथ वेस्ट रेलवे के बीच खेला जाएगा। ऑल इंडिया रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप का ग्रुप ए का सभी मैच का आयोजन चक्रधरपुर में किया जा रहा है। चैंपियनशिप में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, ईस्ट सेंट्रेल रेलवे , नॉरथ ईस्ट रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ वेस्ट रेलवे तथा आरडीएसओ नई दिल्ली की टीम भाग ले रही है। सभी मैचों का आयोजन सुबह आठ बजे से और दोपहर ढाई बजे से प्रतिदिन किया जाएगा। जबकि ग्रुप सी के सभी मैचों का आयोजन आद्रा रेल मंडल में किया जाएगा। इन सभी टीमों के बीच उत्कृष्ट फुटबॉल खेल का नजरा देखने को मिलेगा। सेरसा स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमी नि:शुल्क मैच गैलरी में बैठ कर देख सकेंगे।