29 साल का हुआ जमशेदपुर टाटा जूलॉजिकल गार्डेन, इस तरह कर्मचारियों ने किया सेलिब्रेट
JAMSHEDPUR: टाटा स्टील जूलोजिकल पार्क ने बुधवार को अपनी स्थापना के 29 वर्ष पूरे किए। गौरतलब हो कि 16 जनवरी 1990 को टाटा जू का शिलान्यास हुआ था। टाटा जूलोजिकल पार्क में बुधवार को केक कटिंग समारोह हुआ। इसमें जू प्रबंधन के नामित अध्यक्ष सह टाटा पिग्मेंट के एमडी शुभोजित चौधरी, टाटा जूलोजिकल सोसाइटी ने संयुक्त रूप से केक काटा। वहीं, अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है कि मनुष्य व वन्यजीव के बीच संतुलन हो। इस मौके पर प्रबंधन ने कर्मचारियों के बीच उपहार का भी वितरण किया। वहीं, 30 जनवरी तक वन्यजीव पखवाड़े का आयोजन का शुभारंभ चित्रांकन प्रतियोगिता से हुई। विभिन्न पूरे 15 दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा विलुप्त हो रहे वन्यजीवों के संरक्षण व पर्यावरण संतुलन पर जागरूक कार्यक्रम होगा। समारोह में स्वागत भाषण राधिका सिंह व धन्यवाद ज्ञापन सीमा सिंह ने किया।
15वां टाटा क्रूसिबल क्विज 19 सेटाटा स्टील की ओर से इंटर कॉलेज बिजनेस क्विज, 15वां क्रूसिबल क्विज 19 जनवरी से शुरू हो रहा है। इस वर्ष टी-20 फॉरमेट में क्विज का आयोजन होगा। भोपाल व त्रिवेंद्रम के साथ क्विज प्रतियोगिता 40 शहरों में आयोजित होगी। मुंबई में अप्रैल में इसका फाइनल होगा। इसमें राष्ट्रीय विजेता टीम को पांच लाख रुपये जबकि क्षेत्रीय विजेता को 75 हजार और उप विजेता को 35 हजार रुपये का नगद पुरस्कार मिलेगा। इसका संचालन क्विज मास्टर गिरी बाला सुब्रमणियम करेंगे। पहली बार क्विज में दो नए फॉरमेट को जोड़ा जा रहा है। वहीं, स्कोर बोर्ड से टीम का स्कोर दिखाया जाएगा।