टाटा स्टील के लिए कर्मचारियों की खुशी फर्स्ट प्रायोरिटी
JAMSHEDPUR: किसी भी कंपनी या संगठन को चलाने में कास्ट कंट्रोल बहुत जरूरी होता है लेकिन टाटा स्टील के लिए कास्ट कंट्रोल के साथ-साथ कर्मचारियों की खुशियां (हैपीनेस) पहली प्राथमिकता है। टाटा स्टील की नामित वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) आत्रेय सरकार गुरुवार को पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंची और 45 मिनट का समय बिताया। इस दौरान यूनियन नेताओं से बात करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। आत्रेय ने कहा कि जब कंपनी का कास्ट कंट्रोल बेहतर होगा तो कंपनी स्थिति भी अच्छी रहेगी। लेकिन कंपनी की एचआर टीम कर्मचारियों की खुशियों से कोई समझौता नहीं करेगी। इस दौरान आत्रेया ने टाटा स्टील में ¨लग अनुपात नीति के तहत महिलाओं की संख्या को बढ़ाने पर जोर दिया।
25 प्रतिशत करना लक्ष्यबताया कि हमारा लक्ष्य है वर्ष 2025 तक टाटा स्टील में महिलाओं की संख्या को छह प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक करना है। कंपनी में महिलाओं की संख्या कैसे बढ़े, इस पर यूनियन और प्रबंधन मिलकर काम करेगी। मालूम हो कि वाइस प्रेसिडेंट के पद पर नामित होने के बाद आत्रेया सरकार पहली बार टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने आत्रेय का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। वहीं, आत्रेय ने सभी यूनियन पदाधिकारियों के बारे में विस्तार से जाना। साथ ही उन्हें अपने बारे में भी बताया। आत्रेय ने बताया कि उनकी जन्म और शिक्षा जमशेदपुर में ही हुई है। इसके कारण हमेशा से उन्हें इस शहर से अलग सा लगाव रहा है। इस दौरान आत्रेय ने यूनियन कार्यालय में स्थापित वीजी गोपाल की प्रतिमा पर माल्र्यापण भी किया।
इनकी रही मौजूदगी इस मौके पर प्रबंधन से ग्रुप चीफ आइआर जुबिन पालिया के अलावे यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट अर¨वद पांडेय, महासचिव सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष भगवान सिंह, हरिशंकर सिंह, शत्रुघ्न राय, शाहनवाज आलम, सहायक सचिव डीके उपाध्याय, कमलेश सिंह, नितेश राज व कोषाध्यक्ष प्रभात लाभ भी उपस्थित थे। टाटा मोटर्स में 501 बीएस सिक्स फाइव लीटर इंजन बनकर तैयार मध्यम व भारी वाहनों के निर्माण में अग्रणी टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में अब बीएस सिक्स फाइव लीटर का इंजन बनने लगा है। हालांकि इस इंजन को बनाने की तैयारी वर्षों से थी, लेकिन लॉकडाउन से पूर्व इस पर काम तेज हुआ। टाटा मोटर्स में 501 बीएस सिक्स फाइव लीटर इंजन बनकर तैयार है। इसे लेकर 501वें इंजन की पूजा-अर्चना कंपनी के प्लांट हेड विशाल बादशाह ने की। इस मौके पर कंपनी के वरीय अधिकारियों के साथ यूनियन पदाधिकारी व कमेटी मेंबर भी मौजूद थे।