टाटा स्टील ने एग्रिको सिविक को रौंदा
JAMSHEDPUR: रोहित कुमार शर्मा व अक्षत मिश्रा की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत टाटा स्टील क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ने कीनन स्टेडियम में चल रहे अंतर कोचिंग सेंटर क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मुकाबले में एग्रिको सिविक एसोसिएशन को नौ विकेट से पराजित कर दिया। एग्रिको सिविक क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में दस विकेट पर 144 रन बनाए। योगेश अग्रवाल ने तीन चौके की मदद से 51 तथा अंश ने तीन चौके की मदद से 25 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए यश अग्रवाल व हर्ष आनंद ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी टाटा स्टील ने 22.5 ओवर में एक विके पर 148 रन बना लिए। रोहित कुमार शर्मा ने दस चौके क मदद से 64 व अक्षत मिश्रा ने आठ चौके की मदद से 50 रन बनाए। टीएसटीसी के रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के अंपायर रंजन झा व दिलीप चौधरी थे।
वर्ल्ड स्टील से टाटा को मिली क्लाइमेट एक्शन सदस्य की मान्यताकार्बन डाइ-ऑक्साइड एमिशन डेटा कलेक्शन प्रोग्राम 2018-19 में भागीदारी के लिए टाटा स्टील लिमिटेड को ग्लोबल स्टील बॉडी, वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा मान्यता दी गई है। टाटा स्टील पिछले 11 वर्षो से कार्बन डाइ-ऑक्साइड डेटा कलेक्शन प्रोग्राम में योदान दे रही है। पिछले दिनों मैक्सिको के मॉन्टेरी में वर्ल्ड स्टील के बोर्ड मीटिंग हुई। इसमें डायरेक्टर जनरल ने टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन को मान्यता प्राप्त सदस्य का सर्टिफिकेट दिया। वर्ल्ड स्टील का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के तहत कार्बन उत्सर्जन कम कर बेहतर बेंचमार्क स्थापित करना है।