टाटा स्टील ने कोमलिका को किया सम्मानित
छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा स्टील की ओर से वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली कोमलिका बारी को बुधवार को सम्मानित किया गया। टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज केवाईस प्रेसीडेंट चाणक्य चौधरी ने कोमलिका को सम्मानित किया। मौके पर टाटा आर्चरी की एक अन्य कैडेट लक्ष्मी हेंब्रम को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चाणक्य चौधरी ने कहा कि कोमलिका बारी को शानदार उपलब्धि के लिए हमारी हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम तीरंदाजी के विकास और राज्य के प्रतिभाशाली तीरंदाजों के कौशल को निखारने के प्रति प्रतिबद्ध हैं। सम्मान समारोह में जीएम मेडिकल सर्विसेज डॉ। राजन चौधरी, चीफ कॉर्पोरेट एडमिनिशट्रेशन रितु राज सिन्हा और स्पोर्ट्स एक्सेलेंस सेंटर के चीफ मुकुल विनायक चौधरी, आशीष कुमार, कोच धमेंद्र तिवारी, पूर्णिमा महतो व अन्य लोग मौजूद थे।
खादी बोर्ड ने किया सम्मानितउधर, झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा स्पेन में कैडेट विश्व कप चैंपियन बनी तीरंदाज कोमलिका बारी, द्रोणाचार्य पूर्णिमा महतो एवं लक्ष्मी को बुधवार को बिष्टुपुर स्थित खादी भवन में सम्मानित किया। खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, सलाहकार योगेश मल्होत्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा ने तीनों को सम्मानित किया। पूर्णिमा महतो के साथ तीनों ने खादी बोर्ड में महिलाओं द्वारा हो रहे कार्यो को देखा एवं सराहना की। कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिस तरह सरकार काम कर रही है, उससे सभी महिलाओं को फायदा होगा। सभी ने खादी में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं से मिलकर खुशी जाहिर की।