छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यूयू) द्वारा गुरुवार 31 अक्टूबर को आयोजित माइकल जॉन लेक्चरर समारोह में भाग लेने के लिए टाटा समूह के चेयरमैन पौने 11 बजे यूनियन कार्यालय पहुंचेंगे। वे 80 मिनट तक समारोह में मौजूद रहेंगे। मंगलवार सुबह यूनियन कार्यालय में ऑफिस बियरर की बैठक में समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। यूनियन अपने शताब्दी वर्ष में माइकल जॉन लेक्चरर समारोह के तहत इस वर्ष टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को गोल्ड मेडल दे रही है। समारोह में शामिल होने के लिए चंद्रशेखरन अब सुबह 11 बजे के बजाए 15 मिनट पहले पहुंचेंगे। यूनियन कार्यालय पहुंचने के बाद वे सबसे पहले यूनियन के पूर्व अध्यक्ष वीजी गोपाल की प्रतिमा को माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद स्थानीय छऊ कलाकारों द्वारा चंद्रशेखरन सहित टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन सहित सभी अतिथियों की अगवानी करेंगे।

बताया जाएगा यूनियन का इतिहास

माइकल जॉन सभागार में पहुंचने के बाद चंद्रशेखरन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टीवी नरेंद्रन, विशिष्ट अतिथि सह इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह, यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय, महासचिव सतीश कुमार सिंह व माइकल जॉन सेंटर के चेयरमैन जयदेव उपाध्याय मंचासीन होंगे। राष्ट्रगान के बाद सभी अतिथियों को टाटा वर्कर्स यूनियन के सौ वर्षो के इतिहास पर आठ मिनट की फिल्म भी दिखाया जाएगा। इसके बाद अध्यक्ष आर रवि प्रसाद स्वागत भाषण देंगे। इसके बाद कॉफी टेबल बुक, सेंचुरी ऑफ आइडियल्स का सभी अतिथि विमोचन करेंगे। समारोह में महासचिव सतीश कुमार सिंह माइकल जॉन सेंटर की गतिविधियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद राजेंद्र सिंह, एमडी टीवी नरेंद्रन भी समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद नरेंद्रन, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को गोल्ड मेडल अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे। इसके बाद चेयरमैन भी टाटा स्टील के सभी अधिकारियों व कमेटी मेंबरों को संबोधित करेंगे। वहीं, अंत में डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। इसके बाद सभागार के बाहर सभी के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है। ऑफिस बियरर की बैठक में सभी 11 पदाधिकारी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive