यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कमेटी मेंबर्स की बैठक हुई.


जमशेदपुर (ब्यूरो)। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का चुनावी बिगुल बज चुका है। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के संविधान के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 के पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी है। बुधवार को टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कमेटी मेंबर्स की बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव को बेहतर तरीके से संपादित कराने पर चर्चा हुई। चुनाव पदाधिकारी और सब कमेटी घोषित
कमेटी मीटिंग में चुनाव पदाधिकारी और सब कमेटी की भी घोषणा कर दी गई। सर्वसम्मति से एक्सेल डिवीजन के विजय कुमार शर्मा को चुनाव पदाधिकारी चुना गया। इसके अलावा सब कमेटी में एक्सेल डिवीजन के गौरव कुमार, चिदानंद खंडाईत, दुर्गेश कुमार और सत्य प्रकाश को शामिल किया गया है। अब चुनाव पदाधिकारी चुनाव के तारीख की घोषणा करेंगे। हालांकि इस बैठक के बाद चुनावी दुंदुभी बज चुकी है और सभी लोग तैयारी में जुट गए हैं। मीटिंग में सारे कमेटी मेंबर्स के अलावा 25 पदाधिकारी मौजूद थे। यूनियन के संविधान के मुताबिक, दो माह पहले चुनाव की घोषणा और प्रक्रिया शुरू करनी है। इसी के तहत आज बैठक के बाद चुनाव की घोषणा कर दी गई। सैकड़ों का हुआ स्थायीकरण


वर्तमान कमेटी के सत्ता में काबिज होने की भी काफी लंबी कहानी है और शुरुआत से ही वर्तमान कमेटी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। हालांकि यूनियन के महामंत्री और अध्यक्ष सारी बातों को नजरअंदाज करते हुए अपना काम कर रहे हैं। इस बीच हुए बोनस समझौते में मजदूरों को बेहतरीन बोनस के साथ ही अस्थायी मजदूरों का स्थायीकरण भी कराया गया। इस बार भी सैकड़ों अस्थाई मजदूरों का स्थायीकरण हुआ है। कस चुके हैैं कमर इससे पहले तक यह यूनियन टेल्को वर्कर्स के नाम से संचालित होती थी। बाद में इसका नाम बदलकर टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन हो गया। अब इस यूनियन का चुनाव होने जा रहा है। इसे लेकर सारे पदाधिकारी और कमेटी मेंबर अपनी कमर कस चुके हैं। यूनियन के महामंत्री आरके सिंह कहते हैं कि 31 दिसंबर 2021 के पहले चुनाव पूरा कर लेना है और इसके लिए चुनाव पदाधिकारी की भी घोषणा कर दी गई है। चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब चुनाव पदाधिकारी चुनाव की तिथि की घोषणा सहित अन्य प्रक्रिया को पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के जरिए 85 कमेटी मेंबर का चुनाव होगा, जिसमें से 25 पदाधिकारी बनेंगे।

Posted By: Inextlive