टाटा मोटर्स यूनियन की ऑफिसर क्लब हॉल में चल रही दो दिवसीय कार्यशाला नई क्षितिज का शुक्रवार को समापन हो गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): सुरेश मोहन सेमवाल प्रशिक्षक के तौर पर इस कार्यशाला में उपस्थित हुए। वर्तमान समय में व्यवसाय परिवेश में यूनियन की भूमिका और नेतृत्व क्षमता नेतृत्वकर्ता की दक्षता को कैसे निखारा जाए और बेहतर तालमेल के साथ व्यापारिक माहौल कैसे बनाया जाए, इन विषयों पर लोगों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में आईआर हेड दीपक कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह 2 दिन का कार्यशाला निश्चित तौर पर सभी की दिनचर्या को और बेहतर करेगा। सभी लोग अच्छे नेतृत्वकर्ता के रूप में अपने आप को कर्मचारियों के बीच में प्रस्तुत कर सकेंगे एवं उनकी समस्याओं को कुशल नेतृत्व के गुणों को रखते हुए हल करने में आसानी होगी। यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिए प्लांट हेड और एचआर हेड दीपक कुमार का आभार प्रकट किया। आरके सिंह ने कहा कि नेतृत्वकर्ता को अपने अंदर सहनशीलता और धैर्य बनाए रखना चाहिए। कुशल नेतृत्वकर्ता को लगातार एक जिज्ञासु की तरह नई चीजों की खोज एवं जानकारी में लगे रहना चाहिए। कोई भी लीडर उस समय तक सफल लीडर नहीं है जब तक वह अपने आप को अपग्रेड और अपडेट नहीं करते रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईआर अधिकारी शालू सिंह ने दिया।
चांडिल में एक माह रोज होगा संकीर्तनश्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाल्गुन माह के अवसर पर श्याम मन्दिर में रोजाना एक माह तक बाबा श्याम का संकीर्तन होगा। इसका शुभारंभ भजन गायक सुभाष शर्मा के द्वारा मन्दिर परिसर में, मम्मी सिल दे निशान मन्ने खाटु जाना सा भजन के साथ किया गया। इस भजन पर सभी श्याम भक्त झूमते नाचते हुए बाबा श्याम का जय जयकार करने लगे। इससे पहले मंदिर के पुजारी सुभाष शर्मा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की आगामी 18 मार्च शुक्रवार तक प्रतिदिन श्याम मंदिर मे 8.30 बजे से बाबा श्याम का कीर्तन किया जाएगा। समिति के सह सचिव चंदन रूंगटा की देख रेख में पूरे माह मंदिर परिसर मे संकीर्तन होगा। आगामी 14 मार्च सोमवार को रघुनाथपुर से चांडि़ल तक पैदल निशान यात्रा का आयोजन होगा। भजन संध्या में मुख्य रूप से दुर्गा चौधरी, चंदन रूंगटा, विक्रम जालान, मोन्टी चौधरी, नेका पाल, पवन झा, राजीव साव, सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive