टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेम्बर और ऑफिस बेयरर की दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत ऑफिसर क्लब सभागार में हुई.


जमशेदपुर (ब्यूरो): लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत &नई क्षितिज&य नाम से आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन प्लांट हेड विशाल बादशाह, अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह, आईआर हेड दीपक कुमार, फाइनेंस हेड राजेश मंडल, एडमिनिस्ट्रेशन हेड वीएन सिंह, टाउन हेड रजत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। अच्छा प्रोडक्शन का लक्ष्य


मौके पर प्लांट हेड ने कहा कि इस कार्यक्रम को बदलते व्यावसायिक परिवेश में यूनियन की भूमिका एवं वर्तमान समय पर चुनौतियों को बेहतर ढंग से समझने के लिए यह कार्यशाला उपयोगी होगी। उन्होंने सेफ्टी पर अपना विचार देते हुए कहा &सी समथिंग से समथिंग&य के फार्मूले से हम सेफ्टी को और मजबूत कर सकते हैं। आने वाले समय में उत्पादन अच्छी है, मार्च में भी अच्छा प्रोडक्शन का लक्ष्य है। साथ ही साथ कोरोना की चुनौतियों के बारे में भी उन्होंने बताया कि टाटा मोटर्स की मेडिकल टीम के माध्यम 290268 वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में मुख्य रूप से सेफ्टी कल्चर को और बढ़ावा देने पर जोर दिया। कार्यशाला के प्रशिक्षक सुरेश मोहन सेमवाल द्वारा रोचक ढंग से बातों को रखा गया। टाटा स्टील माइनिंग ने जीता अवार्ड

टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड (टीएसएमएल) ने प्लेटिनम श्रेणी में प्रतिष्ठित एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन ग्लोबल सीएसआर अवार्ड 2022 जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है। फेरो क्रोम टीएसएमएल के वरिष्ठ महाप्रबंधक विभु दत्त मोहंती ने कंपनी की ओर से टाटा स्टील माइनिंग के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सतीजा और अन्य की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से आयोजित पुरस्कार समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया। श्री मोहंती ने कहा कि इस सम्मान से प्रोत्साहन मिलेगा। पुरस्कार मिलने पर टाटा स्टील माइनिंग के एमडी पंकज सतीजा ने कहा कि यह पुरस्कार टाटा स्टील माइनिंग के समाज की सेवा करने और समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव लाने के अथक प्रयासों को स्थापित करता है। इससे हमें इस दिशा में अपना काम जारी रखने के लिए प्रेरणा मिलेगी। गौरतलब है कि पिछले महीने, टाटा स्टील माइनिंग को पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल करने और जैव विविधता के संरक्षण की दिशा में अपने संचालन में स्थिरता में महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2021 प्राप्त हुआ था।

Posted By: Inextlive