टाटा मोटर्स स्पोट्र्स 2023-24 इंटर यूनियन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज
जमशेदपुर (ब्यूरो): इसका उद्घाटन टेल्को स्थित टीएमएल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। इस आयोजन में कुल 8 टीमों (प्राइमा, नेक्सॉन, टियागो, सफारी, हैरियर, सिग्ना, टिगोर और जगुआर) ने भाग लिया। पहले दिन छह मैच खेले गए। टाटा मोटर्स के तकनीकी सेवा महाप्रबंधक संजय सिन्हा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मौके पर टाटा मोटर्स के प्रशासन और सुरक्षा प्रमुख वीएन सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन के महासचिव आरके सिंह, नगर प्रशासन और खेल के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष रंजन सेन सहित अन्य उपस्थित थे।प्लेयर्स का दिखा दम
गुरुवार को पहला मैच टीम सफारी बनाम टीम नेक्सन के बीच खेला गया। टीम नेक्सन के खिलाडिय़ों ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन अंतत: सफारी दो सीधे सेटों में 25-12 और 25-11 से तीन सेटों से विजयी हुई। दूसरे मैच में टीम टिगोर सर्वश्रेष्ठ तीन सेटों में दो सीधे सेटों 25-09 और 25-07 से विजयी रही। तीसरे मैच में टीम टियागो सर्वश्रेष्ठ तीन सेटों में दो सीधे सेटों 25-14 और 25-09 से विजयी रही। चौथे मैच में टीम जगुआर तीन सेटों में से दो सीधे सेटों 25-08 और 25-16 से विजयी रही। पांचवें मैच में टीम टियागो सर्वश्रेष्ठ तीन सेटों में 25-15 और 25-11 से दो सीधे सेटों से विजयी रही। छठा मैच टीम हैरियर बनाम टीम जगुआर के बीच खेला गया। एक करीबी मुकाबले में हैरियर टीम जगुआर पर 2-1 सेट (25-14, 18-25 और 15 -07) से विजयी रही।राशन के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीणजुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड में इन दिनों ग्रामीणों को राशन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.राशन डीलर उत्तम कुमार मंडल के द्वारा लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। इसकी शिकायत लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की। ग्रामीणों का आरोप है कि माधवपुर पंचायत के जन प्रणाली दुकानदार उत्तम कुमार मंडल द्वारा लाभुकों को राशन नहीं दिया जा रहा है.ग्रामीण जब दुकान पहुंचते हैं, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है.परेशान ग्रामीण भाजपा नेता विमल बैठा के साथ बोड़ाम प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत से उन्हें अवगत कराया.कहा कि अगर मामले में ध्यान नहीं दिया गया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।