ट्रेन संख्या 07439 टाटा-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक बार मंगलवार को किया जाएगा.

jamshedpur@inext.co.in
JAMSHEDPUR :
रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। रेलवे दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ शुरू करने जा रही है। दोनों ट्रेनों में तत्काल टिकट की सुविधा नहीं होगी। ट्रेन संख्या 07439 टाटा-काचीगुड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक बार मंगलवार को किया जाएगा। इसका परिचालन दो जुलाई से एक अक्टूबर तक किया जाएगा। इस दौरान यह ट्रेन 14 फेरे टाटा से काचीगुड़ा के बीच लगाएगी। इसका परिचालन टाटानगर स्टेशन से मंगलवार की रात 10.50 बजे से होगा। यह ट्रेन 4 जुलाई की सुबह पांच बजे काचेगुड़ा पहुंचेगी।

इन स्टेशनों में रुकेगी

टाटानगर, चाईबासा, डंगवापोसी, जरोली, सुकिंदा रोड, भूवनेश्वर, कुरदा रोड जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों में होगा ठहराव। दूसरी ट्रेन संख्या 08404 संतरागाछी-पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी से होगा। इस ट्रेन का परिचालन 6 जुलाई से 28 सितंबर तक होगा। इस अवधि में यह ट्रेन 13 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन का परिचालन संतरागाछी से शनिवार की शाम 7.10 बजे होगा। यह ट्रेन पुरी दूसरे दिन सुबह 6.18 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव संतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुरदा रोड व पुरी स्टेशन में होगा।

Posted By: Inextlive