टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज कल
-पहली बार टी-20 फॉरमेट में हो रही प्रतियोगिता
-जमशेदपुर रीजनल राउंड के विजेता को मिलेंगे 75,000 JAMSHEDPUR: टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज क्7 मार्च को दोपहर एक बजे से एक्सएलआरआइ में आयोजित होगी। कॉलेजों के पूर्णकालिक छात्रों के लिए होने वाली इस क्विज में दो छात्रों की टीम होगी। एक टीम के दोनों छात्र एक ही संस्थान के होने चाहिए। जमशेदपुर रीजनल राउंड के विजेता को 7भ्,000 रुपये और उप विजेता को फ्भ्,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। नेशनल फाइनल के विजेताओं को पांच लाख रुपये का ग्रैंड पुरस्कार मिलेगा और साथ ही प्रतिष्ठित टाटा क्रूसिबल ट्रॉफी से भी सम्मानित किया जाएगा। रोचक बनाने की कोशिशख्00भ् से हर साल आयोजित की जाने वाली क्रूसिबल कैंपस क्विज टाटा समूह द्वारा वार्षिक स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतिष्ठित क्विजिंग प्रतियोगिता है। देशभर के युवाओं के साथ जुड़ने के उद्देश्य के मद्देनजर इस क्विज का आयोजन भारत के फ्म् शहरों में किया जाएगा और इसके बाद नेशनल फाइनल मुकाबला होगा। विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। यह क्विज देशभर के तेज-तर्रार और प्रतिभाशाली छात्रों की परख करती है। इस साल इस क्विज को टी-ख्0 फॉर्मेट में पेश कर और भी रोचक बनाने का प्रयास किया गया है।