टाटा बिलासपुर पैसेंजर आज से 27 तक कैंसिल
जमशेदपुर : बिलासपुर मंडल के जमगा, दघोरा हीमगीर व बेलपहाड़ सेक्शन में प्री नन इंटरलॉकिंग वर्क व नन इंटरलॉकिंग वर्क के दौरान थर्ड लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके कारण 15 फरवरी से 27 फरवरी तक टाटा-बिलासपुर पैसेंजर सहित कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। वहीं कई को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच व दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच पैसेंजर बनकर 13 दिनों तक होगा।
यह ट्रेनें रहेंगी रद - टाटा-बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन टाटा से बिलासपुर तक 14 फरवरी से 26 अप्रैल तक 13 दिनों के लिए रद रहेगा। - बिलासपुर-टाटा पैसेंजर का परिचालन बिलासपुर से टाटानगर स्टेशन तक 15 फरवरी से 27 फरवरी तक 13 दिनों के लिए रद रहेगा।- टाटा-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन टाटा से एलटीटी तक 16, 20 व 23 फरवरी को तीन दिनों के लिए रद रहेगा।
- एलटीटी-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन एलटीटी से टाटा के बीच 18, 22 व 25 फरवरी को तीन दिनों के लिए रद रहेगा। - हजूर साहिब नंदेड़- संतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन नंदेड़ से संतरागाछी के बीच 17 व 24 फरवरी को दो दिनों के लिए रद रहेगा।- संतरागाछी-नंदेड़ एक्सप्रेस का परिचालन संतरागाछी से नंदेड़ के बीच 19 व 26 फरवरी को दो दिनों के लिए रद रहेगा।
यह ट्रेन होगी शार्ट टर्मिनेट - झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर का परिचालन झारसुगुड़ा से गोंदिया के बीच 15 फरवरी से 27 फरवरी के बीच रद रहेगा। जबकि गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर का परिचालन गोंदिया स्टेशन से बिलासपुर स्टेशन तक होगा। झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर का परिचालन बिलासपुर से गोंदिया स्टेशन तक होगा। - गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर का परिचालन बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 15 फरवरी से 27 फरवरी तक रद रहेगा। - टाटा-इतवारी पैसेंजर का परिचालन झारसुगुड़ा-इतवारी के बीच 15 फरवरी से 22 फरवरी तक रद रहेगा। जबकि इतवारी-टाटा पैसेंजर का परिचालन इतवारी से झारसुगुड़ा के बीच 15 फरवरी से 27 फरवरी तक रद रहेगा। - टाटा-इतवारी का परिचालन झारसुगुड़ा स्टेशन तक होगा। जबकि इतवारी-टाटा का परिचालन झारसुगुड़ा स्टेशन से होगा। पैसेंजर बनकर चलेगी हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन पैसेंजर बनकर झारसुगुड़ा से रायगढ़ के बीच 14 फरवरी से 26 फरवरी को होगा। - दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन बिलासपुर से झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच पैसेंजर बनकर 15 फरवरी से 27 फरवरी के बीच होगा।- राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का स्टापेज अस्थाई रूप से बाराद्वार, जंजजीर नैला व जयरामनगर स्टेशन में 15 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा।