दुर्गा पूजा को लेकर यूसिल अधिकारियों को सौंपा मांग पत्र


जमशेदपुर (ब्यूरो): आगामी शारदीय दुर्गा पूजा 2024 की तैयारी को लेकर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूसिल के नरवा प्रतिष्ठान में सीएसआर एवं अन्य सहयोगी विभाग के पदाधिकारी एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान दुर्गा पूजा से संबंधित सुविधाएं देने को लेकर मांग पत्र भी सौंपा। इसके तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय दुर्गा पूजा की शोभायात्रा के दौरान नरवा स्थित गुर्रा नदी विसर्जन घाट पर तैयारी को लेकर वार्ता हुई। इसमें नदी घाट की साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, संपर्क मार्ग की मरम्मत एवं विसर्जन मार्ग में पडऩे वाले पेड़ों की छंटाई आदि, मुद्दों पर वार्ता हुई। अधिकारियों ने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी उक्त सेवा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के महासचिव ललन यादव और संयुक्त सचिव श्याम शर्मा ने प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी बातें रखीं।


इनकी रही मौजूदगी इस दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के ललन सिंह यादव और श्याम शर्मा के अलावा प्रबंधन की ओर से अपर प्रबंधक कार्मिक स्टेनले हेंब्रम, सहायक अपर प्रबंधक कार्मिक विभाग डीएन सिंह, सहायक माइंस मैनेजर एम के सिंह, पीसी दास, गाजिया हांसदा, बालकृष्ण मिश्रा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नारवा के अनुज्ञप्ति धारी धनंजय सिंह, आनंद महतो आदि मौजूद रहे।

बिष्टुपुर तुलसी भवन में कंज्यूमेक्स मेला आज सेमहिलाओं को सशक्त करने के उदेश्य से मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में तीन दिवसीय कंच्यूमेक्स मेला (प्रदर्शनी सह बिक्री) का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 27 से 29 सितंबर तक चलने वाले मेला का उद्घाटन 27 सितंबर की शाम 4 बजे अधिवक्ता अनिल तिवारी द्वारा किया जायेगा। मेला रोजाना सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष बीना अग्रवाल एवं सचिव मीना ने दी। उन्होंने बताया कि इस मेला में एक ही छत के नीचे कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, पापड, अचार उचित मूल्य में प्राप्त होता है। मालूम हो कि यह मेला विगत 35 सालों से लगातार महिलाओं को सशक्त करने के लिए लगाया जाता है।

Posted By: Inextlive