Jamshedpur education news 2024: प्रतियोगिता में दिखा जमशेदपुर वीमेस यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स का टैलेंट
जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान एवं क्लिनिकल न्यूट्रिशन डायटेटिक्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में &विश्व स्तनपान सप्ताह&य का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता सप्ताह भर के कार्यक्रम की मुख्य आयोजक रहीं। उनके मार्गदर्शन में गृह विज्ञान विभाग एवं सीएनडी विभाग ने छात्राओं में जागरूकता बढ़ाने हेतु सप्ताह भर अंतर कम करना स्तनपान को प्रोत्साहन देना थीम पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजन सचिव एवं गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यन ने कार्यक्रमों का संचालन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली छात्राओं का पंजीकरण गूगल फॉर्म द्वारा किया गया।स्लोगन प्रतियोगिता
सप्ताह के पहले दिन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 40 छात्राओं ने भाग लिया और सृजनात्मक एवं आकर्षक स्लोगन लिखे। दूसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता में 35 छात्राओं ने भाग लिया। तीसरे दिन एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने भाग लिया। एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में छात्राओं ने निश्चित समय अवधि में स्तनपान के विभिन्न पहलुओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। स्तनपान सप्ताह के पांचवें दिन छात्राओं ने प्रश्न उत्तर कार्यक्रम में भाग लिया और स्तनपान सप्ताह के महत्व को समझा। छठे दिन गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा विश्वविद्यालय की छात्राओं को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के द्वारा उन्होंने कामकाजी माता के स्तनपान संबंधी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत किया। स्तनपान सप्ताह के समापन सत्र में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजीला गुप्ता ने विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को जताते हुए छात्राओं से समुदायों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इसके बाद गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यन ने गृह विज्ञान विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी दी। समापन सत्र की मुख्य वक्ता डॉ श्रद्धा पांडे असिस्टेंट प्रोफेसर, पीडियाट्रिक विभाग, मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज ने स्तनपान में आने वाली समस्याओं के समाधान पर प्रकाश डालते हुए सभी से इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया पर सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में संचिता गुहा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ डी पुष्प लता, संचिता गुहा, डॉ सुनीता, डॉ प्रणीता, डॉ रंजू, डॉ सरिता एवं कुमारी सुनीता का अहम योगदान रहा। समापन सत्र में डॉ केया, डॉक्टर श्वेता एवं डॉ सत्यरंजन पाल उपस्थित थे।आस्था कुमारी प्रथम
इस दौरान आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम बीसीए की आस्था कुमारी, द्वितीय बीएससी बायोटेक्नोलॉजी की नाजिया परवीन और तृतीय स्थान पर बीकॉम की गरिमा बक्शी रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम होम साइंस की अनीता सोरेन, द्वितीय बी कॉम की तनीषा शर्मा और तृतीय होम साइंस की कल्याणी कुमारी, एक्स्टेंपोर प्रतियोगिता में प्रथम उर्मिला मंडल, द्वितीय मंतशा तबरेज और तृतीय श्वेता तिवारी रहीं।