आईआईटी में उत्साह से शामिल हुए स्टूडेंट्स
जमशेदपुर (ब्यूरो) : दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट (आईआईटी) के तहत आज तीन स्कूलों में टेस्ट आयोजित हुआ। इसके तहत आज डिमना रोड स्थित आरवीएस एकेडमी, टेल्को बारीनगर स्थित हिल व्यू स्कूल और आदित्यपुर के विद्या ज्योति स्कूल में एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन हुआ। इसमें क्लास 5 से लेकर 12वीं तक के सैकड़ों बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। आईआईटी को उत्सुकता
स्कूल में सुबह से ही परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई थी। इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी बच्चे शामिल हुए। बच्चों में इस टेस्ट को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी। उनमें सबसे ज्यादा उत्सुकता ओएमआर शीट को लेकर देखने को मिली। निचली कक्षाओं खासकर 5, 6 और 7 के बच्चे इससे परिचित नहीं थे। इसे कैसे भरना है, इसके बारे में उन्हें पता नहीं था। बाद में शिक्षकों द्वारा सभी क्लास के बच्चों को ओएमआर शीट के बारे में बताते हुए इसे भरने का तरीका बताया गया। ओएमआर शीट की जानकारी
शिक्षकों का कहना था कि बच्चों को अभी से ही ओएमआर शीट के बारे में जानकारी मिल गई। उन्हें पता चला कि इस तरह भी परीक्षा होती है। इससे उन्हें नई चीज सीखने को मिली। आईआईटी एक एप्टीट्यूड टेस्ट है, जिसके जरिए बच्चे यह जान सकेंगे कि उनकी रूची किस क्षेत्र में ज्यादा है। इसके मुताबिक वे अपना करियर का रास्ता सेलेक्ट कर सकेंगे। इस टेस्ट के रिजल्ट से यह पता चलेगा कि उनका फिल्ड अफ इंट्रेस्ट क्या है। फोन व ई-मेल पर रिजल्टरिजल्ट कैसे पता चलेगा, इसे लेकर भी बच्चों में कन्फ्यूजन था। लेकिन उनके इस कंफ्यूजन को भी मौके पर दूर किया गया। आईआईटी की रिजल्ट फॉर्म भरने के दौरान दी गई ईमेल आईडी के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही इसकी जानकारी दिए गए मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा का परिणाम दैनिक जागरण - आई नेक्स्ट में भी पब्लिश होगा साथ ही रिजल्ट आईआईटी की वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी। स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के मुताबिक कहीं से भी परिणाम जान सकेंगे।