दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने अमृता विश्व विद्यापीठम के सहयोग से करियर पाथवे का साकची स्वर्णरेखा लिंक रोड स्थित राजेन्द्र विद्यालय के बिहार एसोसिएशन अडिटोरियम में आयोजन किया


जमशेदपुर(ब्यूरो)। आज का समय टेक्नोलॉजी का है और इसमें रोज बड़े बदलाव हो रहे हैं। इसके लिए तैयार रहने वाले लोग ही खुद को फ्यूचर के लिए रेडी कर पाएंगे। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि अब टेक्नोलॉजी से ही फ्यूचर चमकेगा। इन्हीं पहलुओं पर फ्राइडे को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने अमृता विश्व विद्यापीठम के सहयोग से करियर पाथवे का आयोजन किया। इसका आयोजन साकची स्वर्णरेखा लिंक रोड स्थित राजेन्द्र विद्यालय के बिहार एसोसिएशन अडिटोरियम में हुआ। करियर पाथवे में टेक्नोलॉजी एंड करियर बियॉन्ड 2025 विषय पर खुलकर मंथन हुआ। इसमें अमृता विश्व विद्यापीठम की ओर से एकेडमिक मैनेजर एवं काउंसलर डॉ शौरी कुटप्पा, असिस्टेंट मैनेजर रोहन पिल्लई और क्लिनिकल साइकोलॉजी के स्पेशलिस्ट तथा मोटिवेशनल स्पीकर डॉ मुकुल शर्मा ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। इसके साथ ही करियर बेहतर बनाने के लिए इंजीनियरिंग और अन्य कोर्सेज की जानकारी दी। मंच का संचालन एंकर रंजीत कुमार ने किया। इससे पूर्व पाथवे सेमिनार का उद्घाटन अमृता विश्व विद्यापीठम के एक्सपर्ट, करियर मोटिवेटर, दैनिक जागरण जमशेदपुर के यूनिट हेड ने दीप प्रज्वलित कर किया। कोर्सेज की दी जानकारी
अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर रोहन पिल्लई ने करियर पाथवे सेमिनार के उद्देश्य और वर्तमान में टेक्नोलॉजी के बढ़ते अनुप्रयोग व इसमें करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है, साथ ही, स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग के स्पेशलाइज्ड कोर्सेज जैसे आर्टिफिशियल लर्निंग, डेटा साइंस, ड्रोन, एयरक्राफ्ट, ऑटोमोबाइल, रोबोटिक्स और फाइव जी समेत कई विषयों से परिचित कराया।प्लान ए व बी दोनों रखें तैयारकरियर का अहम सवाल है कि इसका बेहतर चयन कैसे करें और विश्व विद्यापीठम के प्रेजेंटेशन के दौरान इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इसमें अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी, साइंस नहीं लेने या लेने का स्पष्ट तर्क, सपने को परिभाषित करने और इसके बैकअप प्लान आदि के महत्व की जानकारी दी गई। डॉ शौरी कुटप्पा ने बताया कि आज के प्रतियोगी माहौल में करियर का प्लान ए और बी दोनों को एक साथ लेकर चलना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि आप असफल न हों। इसके साथ ही अपने एप्टीट्यूट और एटीट्यूट, दोनों को पॉजिटिव रखने के साथ ही समय के हिसाब से तैयार भी रखें। विनर बनना है तो करें अटेंप्ट


आप कौन हैं, क्या बनना चाहते हैं और कैसे तैयारी करेंगे, इस पर फोकस करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर डॉ मुकुल शर्मा ने स्टूडेंट्स को उन सभी पहलुओं से अवेयर कराया, जिससे उनका भविष्य तय होगा। उन्होंने चाल्र्स डार्विन की तर्क का जिक्र करते हुए बात पूरी की। उन्होंने कहा कि यह सोचना गलत है कि जो शक्तिशाली है वह विनर होगा, बल्कि जो सबसे ज्यादा अटेंप्ट करेगा, वही असली विनर होगा। उन्होंने इंडिया के इकोनामिक ग्रोथ फैक्टर में टेक्नोलॉजी के योगदान पर भी चर्चा की साथ ही लर्निंग स्किल के लिए क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी कोलैबरेशन और कम्यूनिकेशन के महत्व के बारे में बताया।इन स्कूलों के बच्चे हुई शामिल करियर पाथवे सेमिनार में सिटी के कई बड़े और महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थानों के बच्चे शामिल हुए। इनमें जेवियर स्कूल, जुस्को स्कूल कदमा, ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, एडीएलएस सन शाइन स्कूल, को-ऑपरेटिव इंटर कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों के बच्चे शामिल हुए। वीडियो क्लिप से दी जानकारीइस दौरान बच्चों को कई वीडियो भी दिखाए गए, जिसमें अमृता यूनिवर्सिटी से जुड़े वीडियो के साथ ही फिल्म बॉर्डर के एक क्लिप के जरिए बच्चों को जानकारी दी गई। इस दौरान बच्चों से टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं से जुड़े विषय पर सवाल पूछे गए। एकेडमिक मैनेजर डॉ शौरी कुटप्पा ने इसे बड़े रोचक तरीके से स्टूडेंट्स के समक्ष पेश किया। लकी ड्रॉ के विजेता पुरस्कृत

इस दौरान लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेताओं को प्राइज दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रिंसिपल और स्कूल रिप्रेर्जेंटेटिव को सम्मानित भी किया गया।

Posted By: Inextlive