पानी टंकी में मिली एनआईटी के स्टूडेंट्स की बॉडी
ADITYAPUR: आदित्यपुर के आरआइटी थाना क्षेत्र आदित्यपुर पानी टंकी की सप्लाई पाइप लाइन से शनिवार देर शाम एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद जिस शव को बाहर निकाला। वह एनआइटी, आदित्यपुर के छात्र राजा कुमार की है जो 14 फरवरी से गोलमुरी हावड़ा ब्रिज के पास स्थित हीरा लॉज से लापता था। लॉज में ही बैग और अपना मोबाइल छोड़ वह निकला था जिसके कारण उसका कोई लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। शनिवार को संध्या 4 बजे रांची से एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया गया। जिसके बाद संध्या साढे 7 बजे पाइप से शव को बरामद किया गया। शव की पहचान मृतक के पिता रौशन साह ने आरआइटी थाना पहुंचकर किया। हांलाकि पानी टंकी के पास मृतक छात्र के परिजन शाम से ही मौजूद थे।
6 दिन से लापता थालापता एनआइटी का छात्र राजा कुमार बीते 14 फरवरी को गेट का परीक्षा देने सहरसा से रांची आया था। उसके बाद उसने साक्ची स्थित हीरा लॉज में ठहरा था। लेकिन उसके बाद से उसका कुछ भी पता नही चल पाया था। उसके पास मोबाइल नहीं होने के कारण कोई लोकेशन भी उसका पता नहीं चल पा रहा है। छात्र के पिता रौशन साह की शिकायत पर जान मारने की नीयत से पुत्र का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी गोलमुरी थाना में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 14 फरवरी से वह लापता है। पुरे रेस्कूय ऑपरेशन का नेतृत्व एसडीओं रामकृष्णा सिंह, एसडीपीओं राकेश रंजन, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे।
लाल जैकेट से पहचान मृतक का छात्र के शव को जब उसके परिजनों ने देखा तो उनके द्वारा पुष्टि किया गया कि शव उनके पुत्र का है वह छात्र लाल रंग का जैकेट पहना हुआ था। जिसको देखने के बाद परिजन समझ गए की शव उनके पुत्र का हे। सहरसा का रहने वाला था छात्रबीते 14 फरवरी से गायब छात्र राजा कुमार एनआइटी मैकेनिकल वर्ष 2018 - 2022 का छात्र है जो कि तृतीय वर्ष का छात्र था। बिहार के सहरसा जिले के गोसपुर का निवासी है। लापता होने की सूचना पर उसके भाई और पिता शहर पहुंचे हुए है। छात्र का मोबाइल और सामान गोलमुरी हावड़ा ब्रिज के पास हीरा लॉज में है। 13 फरवरी को राजा अपने पिता को पटना से लाकर सहरसा छोड़ा। इसके बाद बरौनी से दोस्त अनिकेत राज के साथ जमशेदपुर पहुंचा। 14 फरवरी को उसे जमशेदपुर के मानगो में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनिय¨रग गेट की परीक्षा में शामिल होना था। परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर तीन से बजे थे। परीक्षा छह बजे तक थी। वह दोपहर में ही दोस्तों ये बोलकर निकला वह आता है। मोबाइल चार्ज में लगाकर वह चला गया इसके बाद वापस नहीं लौटा। आदित्यपुर एनआइटी का वह छात्र है। लापता होने से पहले वह एनआइटी भी आया था।