नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को एक मौका देने की मांग


जमशेदपुर (ब्यूरो)। आजसू छात्र संघ ने आज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में कोल्हान वरीय उपाध्यक्ष सह कॉलेज प्रभारी राजेश महतो के नेतृत्व में जोरदार हंगामा किया। वे लोग पर्व त्योहार के कारण पीजी में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों को एक मौका देने की मांग कर रहे थे। क्या है मामलायूजी और पीजी की नामांकन की सारी प्रक्रिया की तिथि पर्व त्योहार के बीच निकल गई इस कारण बहुत से ग्रामीण एवं शहरी छात्र भी दाखिला लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे छात्र पढ़ाई से वंचित होने के डर से सहमे हुए हैं। इसे लेकर ही आजसू छात्र संघ ने हंगामा किया और कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को मांगपत्र सौंपा।60 सीट की बढ़ोत्तरी
छात्र संघ ने यूजी में नामांकन के लिए तिथि को बढ़ाने और जिस-जिस विषय में सीट भर गए हैं उनमें 60 सीट की बढ़ोत्तरी करने पीजी के नामांकन की तिथि को बढ़ानेए नए सत्र के छात्र जिनका पंजीयन चल रहा है उनके लिए तिथि को और आगे बढ़ाने की मांग की गई है ताकि कोई भी छात्र रजिस्ट्रेशन से वंचित न रह जाए। इस दौरान कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठकए जिलाध्यक्ष जगदीप सिंहए कार्यकारी जिलाध्यक्ष साहेब बागती, सिंटू सिंह, शैलेश आनंद, अमृतांशु सिंह, निशी परवीन, सदफ, खुशी, अभय गौड़, विनीत कुमार, रणवीर सिंह, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार, भाग्या महतो, हलीमा रिचा कुमारी, कुंदन झा, विनय सहानी आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive