ग्राम विकास संघर्ष समिति की एक बैठक कीताडीह यादव क्लब भवन में पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बैठक में बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम बंद हो जाने पर चर्चा की गयी। पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जुलाई माह से जलापूर्ति शुरू करने की घोषणा की गयी थी, लेकिन आज तक जलापूर्ति शुरू नहीं हुई। कहा गया कि पिछले एक सप्ताह से काम बंद है। क्षेत्र के लगभग 1.5 लाख लोग पानी की समस्या से त्राहिमाम कर रहे हैं। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 4 अगस्त को बागबेड़ा लाल बिल्डिंग दुर्गा पूजा मंडप के समक्ष जनता महाजुटान कर आगे की रणनीति एवं आगामी विद्यानसभा चुनाव में सहभागिता पर ठोस निर्णय लेने पर सहमति बनी। इनकी रही मौजूदगी बैठक में नीरज सिंह, धमेन्द्र चौहान, सुरेश निषाद, श्याम किशोर, जेपी गोस्वामी, श्रीरामप्रसाद कुशवाहा, चतुर्भुज सिंह, कमलेश्वर शाह, सुरेंद्र राय, परमेश्वर प्रसाद, सुभाष सरोज, भोला प्रसाद भगत, रामवृक्ष शर्मा, अशोक सिंह, शिवकुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव, मनोज गुप्ता, भोला यादव, जमुना यादव आदि उपस्थित थे।


शिक्षा कुमारी को मिला इंदु देवी मेमोरियल अवार्ड

मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थिति विकास विद्यालय में रविवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सत्र 2023-2024 में बेहतर शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कक्षा 1 से 10 तक के छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को पुरस्कृत और सम्मानित किया। मौके पर दसवीं की छात्रा शिक्षा कुमारी को सभी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंदु देवी मेमोरियल अवार्ड से नवाजा गया। स्कूल के निदेशक तथा संस्थापक डाक्टर अशोक कुमार सिंह ने छात्रों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा विभिन्न महापुरुषों के कार्यो का उल्लेख करते हुए उन्हें आगे बढऩे को प्रेरित किया। प्राचार्य विकास कुमार के द्वारा विद्यालय के सत्र 2023-2024 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वहीं राज कुमार सिंह ने जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में सांसद विद्युत महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व जिला परषद राजकुमार सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष अमित अग्रवाल, विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य निधि श्रीवास्तव, एसएसआर नायर, विभा सिंह, देवाशीष महतो, प्रवीन सिंह, अंशु माला, रश्मि पांडे, भवानी महतो, माला सिंह, पूनम दूबे, पिऊ बनर्जी, गणेश यादव, आशिया परवीन, प्रकाश ठाकुर, नेहा कुमारी, नीलू कुमारी, शिवानी भगत एवं अन्य उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसएसआर नायर ने किया।

Posted By: Inextlive