इंडक्शन समारोह की शुरुआत नंदिनी के स्वागत नृत्य से हुआ. मौके पर स्वाति शर्मा स्पार्क की चीफ ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी ने अपनी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की.


जमशेदपुर (ब्यूरो): करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) में शनिवार को नवप्रवेशित छात्रों के लिए स्पार्क का इंडक्शन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नई कमिटी की स्थापना की गई। इस अवसर पर स्पार्क के असिस्टेंट चीफ ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी) मो। तनवीर ने स्वागत भाषण दिया तो एंकरिंग शानिया खान ने की। छात्रों द्वारा एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया और स्पार्क के फाइन आर्ट्स क्लब ने विराट कोहली को प्रदर्शित करते हुए एक सुंदर कलाकृति प्रस्तुत की।ये रहे मौजूद मौके पर विभिन्न क्लबों के मॉडरेटर शिवलाल सागर, पंकज और अपूर्ब के अलावा आयुष मित्रा, डॉ। एसएम याहिया इब्राहिम (संयोजक, स्पार्क) सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सना वकील और धन्यवाद ज्ञापन शिउली पालित ने किया।आईडब्ल्यूसी ने स्पेशल बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
इनर क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट ने आज ज्ञानोदय नोबल अकादमी के 55 विशेष ब'चों के साथ मिलकर पीपी नम्रता झा के बेटे का जन्मदिन मनाया। विशेष छात्रों ने विभिन्न खेलों और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान उन्हें खेल सामग्री, रंग, स्माइली बॉल और उपहार दिए गए। ब'चों के बीच भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए। इस दौरान ब'चों ने सभी को अपने हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड उपहार में दिए। मौके पर प्रेसिडेंट संपा उपाध्याय के साथ पीपी नम्रता झा आदि उपस्थित थीं।6 मोतियाबिंद रोगियों का हुआ लेंस प्रत्योरोपणआनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से पिछले दिनों मोतियाबिंद जांच शिविर में चयनित 6 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया। पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के सहयोग से गदरा आनंद मार्ग जागृति (गदरा शिव मंदिर के पास) मुफ्त नेत्र जांच का आयोजन किया गया था। शिविर में 20 लोगों के आंखों की जांच हुई। शिविर के चयनित 6 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया। सभी के बीच 50 फलदार पौधे का वितरण भी किया गया।

Posted By: Inextlive