छोटा गोविंदपुर सब डिवीजन से छह घंटे कटी रही बिजली
JAMSHEDPUR: बिजली सुधार को लेकर गैर कंपनी इलाकों में हो रहे कार्यों के मद्देनजर शनिवार को जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के तहत विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागो¨वदपुर में छह घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। जमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि छोटा गो¨वदपुर सब डिवीजन के तहत 33/11केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र आस्था मोहरदा के 11 केवी मोहरदा फीडर में रेल पोल, डीपी में स्टे सेट लगाने, बचे हुए पोल में कंडक्टर सैं¨गग करने, इंसुलेटर फि¨टग, पिन वाइ¨डग लगाने इत्यादि का कार्य किया गया। इसके कारण 15 से अधिक बस्तियों में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद चार बजे तक छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही। कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि प्रभावित इलाकों में मोहरदा मुराकाटी, दीपा कॉलोनी, संथाल बस्ती, विजया गार्डेन गेट नंबर दो व तीन, बिरसानगर जोन नंबर तीन (हरिमंदिर, शिवमंदिर), प्रधान कॉलोनी, शक्तिनगर, रमणी काली मंदिर, वास्तु विहार, बारीडीह बस्ती, बारीडीह आदि इलाके में बिजली नहीं रही। बिजली नहीं रहने से आम जनता को उतना फर्क नहीं पड़ा, लेकिन वैसे फ्लैट या मकानों में रहने वाले लोगों को परेशानी हुई, जिनके घरों में बो¨रग लगी हुई है।
कैंप लगाने की तैयारीजमशेदपुर विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाए जाएंगे। शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता अपने घर के आसपास नजदीक में बिजली बिल जमा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में एक ही एटीपी मोबाइल वैन है, जो फिलहाल मानगो डिवीजन में चल रहा है।
25 दिनों में 1193 बकाएदारों की बिजली काटीजमशेदपुर विद्युत महाप्रबंधक प्रतोष कुमार के आदेश के बाद शहर भर में लगातार बिजली बिल के बकाएदारों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मानगो विद्युत डिवीजन के तहत एक से 25 दिसंबर तक के आंकड़ें को देखें तो अब तक मानगो डिवीजन के दो विद्युत सब डिवीजन के तहत कुल 25 दिनों में 1193 बकाएदारों की बिजली काटी गई। इन पर बिजली विभाग का दो करोड़ 16 लाख 68 हजार रुपये बकाया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए मानगो डिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि विद्युत महाप्रबंधक के आदेश के बाद एक ही काम था कि बकाएदारों से बिजली बिल की वसूली करना। यही कारण है कि पहले उपभोक्ताओं को लगातार बिजली बिल जमा करने को कहा गया। इसके बावजूद लोग बिजली बिल जमा करने में रूचि नहीं दिखाई। इसके बाद लाइन काटने का काम शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर से 25 दिसंबर तक मानगो वन सब स्टेशन के तहत 734 लोगों को बिजली कनेक्शन काटा गया, जिस पर लगभग एक करोड़ 42 लाख 76 हजार रुपये का बकाया था। जबकि मानगो टू सब स्टेशन के तहत एक दिसंबर से 25 दिसंबर तक 459 बकाएदारों के घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया, जिन पर 72 लाख 92 हजार रुपये बकाया था।