सिंहभूम चैंबर की हुई मीटिंग
JAMSHEDPUR: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की टैक्स एंड फाइनेंस कमेटी की सत्र 2017-19 की छठवीं सभा शनिवार को बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में हुई। इसमें कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया कि 31 अक्टूबर 2018 को जीएसटी काउंसिल की बैठक में जो मुद्दे उठाए गए थे, उनके मिनट्स आफ मीटिंग रांची मुख्यालय से मिले थे। उस पर कमेटी ने चर्चा करते हुए सदस्यों को अवगत कराया। मुख्य मुद्दा ट्रान-1 में संशोधन को लेकर था, जिसमें जीएसटी विभाग से काफी नोटिस मिल रही थी। यह निर्णय लिया गया कि जो भी नोटिस आ रही थी, वह गलत। इसका जवाब सिर्फ उन्हीं को देना जिन्होंने दस्तावेज नहीं दिए हैं। दूसरा मुख्य मुद्दा झारखंड प्रोफेशनल टैक्स में सरलीकरण को लेकर था। इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सिंगल रिटर्न पेमेंट करने का निर्णय लिया गया है। इसकी रूपरेखा बहुत जल्द अधिसूचना के माध्यम से विभाग जारी करेगा। इसके साथ ही चैंबर ने निर्णय लिया कि 15-20 दिसंबर के बीच जीएसटी पर एक सेमिनार किया जाएगा, जिसका मुख्य विषय जीएसटी आडिट एंड एनुअल रिटर्न होगा। चैंबर के सदस्य 27 नवंबर को झारखंड राज्य जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त संजय कुमार प्रसाद से मिलेगा। बैठक में चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, सचिव (टैक्स एंड फाइनेंस) अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, मानव केडिया, अंकित अग्रवाल, अजय चेतानी, राजेश अग्रवाल, महेश सोंथालिया, सीए प्रभात सेकसरिया, संजय गोयल, मनोज चौधरी, भारत मकानी, पवन शर्मा आदि उपस्थित थे।