भजनों की अमृतवर्षा में झूमे भक्त
JAMSHEDPUR : साकची अग्रसेन भवन में श्री श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर की ओर से 90वां श्याम मासिक कीर्त्तन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्त्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चला। इससे पहले रात आठ बजे से बाबा श्याम की पूजा-अर्चना शुरू हुई। संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी की ओर से आयोजित मासिक कीर्तन महोत्सव में जयपुर से आये भजन गायक कुमार गिरिराज समेत स्थानीय भजन गायकों ने बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृतवर्षा की, जिसे सुनकर श्रद्धालु झूमने लगे। मौके पर भक्त बाबा श्याम के जयकारे लगाने लगे।
दी बेहतरीन प्रस्तुतिमौके पर भजन गायकों ने घुघटियों आड़े आग्यो जी थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार, खाटू ना आऊँ तो जी घबराता है, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला, श्याम धणी को आयो रे बुलावा, तेरह पेढिया ऊपर म्हारेए श्याम को बंगलो, कीर्तन के माही भक्ता संग खाटू वाला नाच रहया, सांवरिया बैठों हैं जो लेना है सो मांग लेंआदि भजनों की प्रस्तुति दी। मासिक कीर्त्तन महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। सैकड़ों श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। बाबा श्याम के दरबार में कई गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया।
इनका रहा योगदान कार्यक्त्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी, घासीराम पसारी, डॉ अवतार सिंह संधु, अरविंद सिंह, धनंजय सिंह, गगन रूस्तोगी, सुधीर अग्रवाल, प्रकाश पसारी, पंकज पसारी, उत्तम नरेडी, मुरारी अग्रवाल, आयुष पसारी, सुनिता, सीमा, रितु, शिवम, स्पर्श, हर्षित, शौर्य, पूजा, अमन, मुस्कान, महक, राधिका आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।