भजनों की गंगा में देर रात तक डुबकी लगाते रहे श्रद्धालु
जमशेदपुर (ब्यूरो): घुघटियों आड़े आग्यो जी थाने देख कोणी पाई बाबा श्याम., बांस की बांसुरिया पे घणो इतरावे, होलिया में उड़े रे गुलाल, सांवरिया बैठों हैं जो लेना है सो मांग लेंआदि भटली वाले बाबा श्याम के भजनों पर काली मंदिर काशीडीह में देर रात तक भक्त झूमते रहे। मौका था श्री श्याम भटली परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा 118वां मासिक श्याम कीर्तन महोत्सव का। महोत्सव बहुत ही धूमधाम से काशीडीह काली मंदिर में मनाया गया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। निर्मला-नरेश अग्रवाल ने पूजा की और रामजी पारिख ने पूजा करायी। भजनों की अमृत वर्षा
स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल, सुमित्रा बनर्जी और बंटी चांगिल ने बाबा श्याम के भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये धमाल और फागुन (होली) के भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड 'योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। आयोजन में अध्यक्ष राजेश पसारी, गोविंद देबुका, संदीप बजाज, मनोज पलसानिया, ललित डांगा, देवाशीष चौधरी, विशु नरेड़ी, सुरेश सिंघानिया आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।सुरभि शाखा की बैडमिंटन प्रतियोगिता
मारवाड़ी यंवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा सोमवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन काशीडीह चन्द्रबली परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया था। पहले चरण में सिंगल प्रतियोगिता हुई, जिसमें 6 बच्चों ने भाग लिया। विजेता आरव डोकानिया एवं उपविजेता हर्षित संघी हुए। दूसरे चरण में ग्रुप प्रतियोगिता हुई जिसमें कुल 6 ग्रुप ने भाग लिया। प्रत्येक ग्रुप में 4-4 खिलाड़ी थे। टीम कनिष्क विजेता एवं टीम ग्रंथ ने उपविजेता का खिताब जीता। विजेता टीम के कनिष्क, तेजस, सक्षम एवं वेदांत थे। उपविजेता टीम में ग्रंथ, दिव्यांश, आनंद एवं युग ने भागीदारी निभाई। सभी विजेताओं को शाखा की पूर्व अध्यक्ष रेणु अग्रवाल एवं समाजसेवी सांवरमल अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यकम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, सचिव कविता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सुमन झाझारिया, रजनी बंसल, पिंकी केडिया, सुनीता केडिया, सोनी डोकानिया एवं अन्य सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई।