बिष्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में दो दिवसीय शॉट फिल्म फेस्टिवल 2022 का समापन रविवार को हो गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): कोलकाता के टेक-5 कम्युनिकेशन के नेतृत्व में आयोजित इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन शनिवार को 10 और अंतिम दिन रविवार को 10 सहित कुल 20 फिल्में दिखायी गई। इनमें 3 से लेकर 30 मिनट तक की फिल्में शामिल थी। दो दिनों तक दिखायी गयी 20 फिल्मों में से कई ऐसी फिल्में थी, जिसे इंटरनेशनल एवं नेशनल अवार्ड मिल चुका है।आयोजन का 15वां साल


टेक 5 कम्युनिकेशन के प्रमुख एवं फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी ने बताया कि इस शार्ट फिल्म का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस जमशेदपुर तथा टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। यह आयोजन का 15वां साल है। उन्होंने कहा कि यह कोई कॉम्पटीशन नहीं, बल्कि फेस्टिवल है और इस तरह के फेस्टिवल में नए फिल्म डायरेक्टरों को पुराने प्रोफेशनल डायरेक्टरों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि आज फिल्म मेकिंग में करियर की संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं। मिल रहा है मौका

तथागत भट्टाचार्जी ने कहा कि फिल्म निर्माण का स्तर हर वर्ष बढ़ते जा रहा है। लघु फिल्मों में काम करने वाले जमशेदपुर के कई कलाकार आज बड़े फिल्मों एवं टीवी सीरियलों में प्रोफेशनल मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई के फिल्म उद्योग में काम कर रहे हैं और कई अन्य पेशेवर जमशेदपुर और झारखंड के अन्य भागों में काम कर रहे हैं।

झारखंड की आठ शाखाओं का किया दौराअखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, सचिव प्रभा पाडिय़ा एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सुशीला खिरवाल द्वारा संगठन की मजबूती का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में उनके द्वारा झारखंड की शाखाओं का दौरा किया जा रहा है। पूरे झारखंड में 54 शाखाएं कार्यरत हैं, जिनमें अभी तक प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव द्वारा चाकुलिया, धालभूमगढ़, मुसाबनी, जादूगोड़ा, धनबाद, करकेन्द्र, चास, चाईबासा सहित कुल आठ शाखाओं का दौरा किया गया। करकेन्द्र में खंडेलवाल समाज द्वारा मंजू खंडेलवाल एवं प्रभा पाडिय़ा का स्वागत किया गया। वर्तमान सत्र में मंजू खंडेलवाल की अध्यक्षता में झारखंड में 3 नई शाखाओं क्रमश: हल्दीपोखर, दुमका और बोकारो का गठन किया गया है। मंजू खंडेलवाल और प्रभा पाडिया ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय से चार प्रकल्प क्रमश: बाल विकास, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, अंगदान एवं रक्तदान दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश से भी प्रौढ़ शिक्षा का एक प्रकल्प लिया है।

Posted By: Inextlive