जी टाउन मैदान में लोन महोत्सव व शॉपिंग कार्निवल कल से
जमशेदपुर (ब्यूरो)। वाटिका भारत, कायजन इवेंट्स एवं मिडिया मार्ट द्वारा बिष्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में संयुक्त रूप से लोन महोत्सव सह शॉपिंग कार्निवल 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 6 अगस्त से होगी, जो 14 अगस्त तक जारी रहेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह जानकारी देते हुए सुमित खुराना एवं आमोद मिश्रा ने कहा कि लोन महोत्सव सह शॉपिंग कार्निवल 2022 का उद्घाटन शनिवार 6 अगस्त को होगा। क्या है उद्देश्यउन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनता को घरेलू उपयोगी उत्पाद व शिक्षा समेत अन्य कार्य हेतु लोन की प्राप्ति हेतु अनेक बैंक (पंजाब नैशनल बैंक, यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक, बजाज फिनसर्व एवं एनबीएफसीज) समेत अन्य संस्थान एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। क्या होगा खास
साथ ही इस महोत्सव में लोगों के लिए फर्नीचर की विशाल श्रृंखला के अलावा घर की साज-सज्जा, एजुकेशन एवं यूनिवर्सिटीज, हेल्थ केयर, हॉस्पिटल, रियल इस्टेट, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उत्पाद, ऑटोमोबाइल, हैंडलुम एवं हैंडीक्राफ्ट सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल के अलावा खाने-पीने के लजीज व्यंजन के स्टॉल उपलब्ध होंगे, जो बच्चों एवं बड़ों दोनो के लिए ही आकर्षण का केन्द्र होंगे। इसके साथ ही अन्य लेडिज एवं जेन्ट्स गारमेंट, बनारसी साड़ी, भागलपुरी सिल्क आदि के स्टॉल उपलब्ध होंगे। यहां बच्चों के लिए झूला की भी व्यवस्था की गई है।20 रुपए मेनटेनेंस फीसआयोजकों के मुताबिक इस कार्निवल के लिए मेनटेनेंस फीस 20 रुपए रखी गई है। कार्निवल में आने वाले लोगों के बीच लॉटरी ड्रॉ के जरिए प्रति दिन पांच आकर्षक उपहार मिलेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस में आमोद मिश्रा, सुमित खुराना, मनोज सिंह, प्रभात किशोर कुमार, भगीरथ छाबड़ा, ऋषि छाबड़ा, राहुल सिंह, नरेश राव के अलावा मारवाड़ी युवा मंच के विवेक पुरोहित, अमित खंडेलवाल, लीपु शर्मा, भाजपा नेता सह भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव आसिफ रिजवान खान, सुनिल किस्कु, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।