अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की ओर से रविवार को घाटशिला स्थित मारवाड़ी मध्य विद्यालय में संघ की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया.


जमशेदपुर (ब्यूरो): संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी के तीन रिक्त पदों पर आम सहमति से चयन, संघ का कोष बढ़ाने के लिए रणनीति, विद्यालय समय सारणी पर चर्चा, संघ के आय-व्यय का अनुमोदन, संघ के बोड़ाम प्रखंड इकाई पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, मुसाबनी प्रखंड का कार्यकाल समाप्त होने पर संघीय संविधान के तहत चुनाव, बहरागोड़ा 1 एवं बहरागोड़ा 2 प्रखंड कमेटी के गठन हेतु संयोजक का चुनाव आदि विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।आय-व्यय का अनुमोदन


बैठक में व्यापक चर्चा के उपरांत संघ के वार्षिक आय-व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया गया। संघ के नए जिलाध्यक्ष के रूप में शिवशंकर पोलाई, जिला संयुक्त सचिव के पद पर राजकुमार रौशन तथा जिला कोषाध्यक्ष के पद पर भुरका बयार बेसरा का सर्वसम्मति से चयन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए संघ की बोड़ाम प्रखंड इकाई को भंग करते हुए प्रखंड के निवर्तमान अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे को अनुशासनहीनता एवं संघ विरोधी कार्यो हेतु संघ की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया। शीघ्र चुनाव कराने का निर्णय

मुसाबनी प्रखंड कमेटी का कार्यकाल पूरा होने के कारण वहां संघ के संविधान के तहत नई कमेटी के गठन हेतु शीघ्र चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। तापस कुमार कर्ण एवं सुजीत कुमार प्रधान को बहरागोड़ा 1 का संयोजक तथा दीपांकर महापात्र एवं सांतनु साहू को बहरागोड़ा 2 का संयोजक बनाया गया। साथ ही उन्हें एक माह के अंदर प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।शपथ ग्रहण करवाया कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित संघीय पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं तथा शपथ ग्रहण करवाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील कुमार, सुनील कुमार यादव, सरोज कुमार लंका, संजय केसरी, ओम प्रकाश सिंह, शशि भूषण मेहता, दिलीप कुमार महतो, अनिल प्रसाद, रंजीत घोष, राजकुमार रोशन, सुजीत कुमार कर्ण, बसंत कुमार लाल, राजेश कुमार, नव कुमार गिरी, प्रबोध कुमार महतो, बुड़ान चंद्र मुरमू, अरुण कुमार चांद के साथ ही सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, जिला कमेटी के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive