किरणमयी जयंती उत्सव पर हुआ सम्मान समारोह.


जमशेदपुर (ब्यूरो): समाजसेवी शेखर डे द्वारा नारी सशक्तिकरण, उनके उत्थान एवं उनके सम्मान में किरणमयी डे जयंती को वर्षव्यापी कार्यक्रम की तरह मनाया जा रहा है। इस क्रम में शहर में चल रहे आईबीएफएफ नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन श्री लेदर्स के पार्टनर शेखर जे ने नेत्रहीन नेशनल फुटबॉल प्रतिस्पर्धा के विजेता खिलाडिय़ों सहित अन्य को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डीआईजी थे चीफ गेस्ट


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सह श्रीलेदर्स के पार्टनर शेखर डे के अलावा समाजसेवी भरत सिंह, शिव शंकर सिंह एवं विकास भारती से फादर वीरेंद्र उपस्थित थे। मौके पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा खिलाडिय़ों के एक दिन के ब्रेकफास्ट की भी व्यवस्था की गई थी। इस आयोजन में दिव्यांग मार्गदर्शन ट्रस्ट से जगन्नाथ बेहरा, धीरज कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, डॉक्टर विजय मोहन सिंह, श्याम शर्मा, मौसमी दास, अभिजीत, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, दीपक मित्रा, तपन कुमार चंदा एवं रंजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।सीएच एरिया में खोला आरआरआर सेंटर

टाटा स्टील यूआईएसएल ने शहर में आरआरआर सेंटर के उद्घाटन के साथ स्व'छ भारत मिशन शहरी अभियान &मेरी लाइफ मेरा स्व'छ शहर&य के तहत सीएच एरिया में आरआरआर सेंटर खोला गया। यह केंद्र लाइफ मिशन के अनुरूप स्व'छता और स्थिरता को बढ़ावा देने पर केंद्रित है और इसे जमशेदपुर अक्षेस के सहयोग से खोला गया है। आरआरआर सेंटर का उद्देश्य शहरवासियों के बीच &रीड्यूस, रीयूज, रीसायकल&य के सिद्धांतों को बढ़ावा देना है। केंद्र रोजाना सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। इस मौके पर टाटा स्टील यूआईएसएल के प्रबंध निदेशक रितु राज सिन्हा और जेएसयू के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के अलावा कैप्टन धनंजय मिश्रा, वरुण बजाज आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive