पौष पूर्णिमा महोत्सव सह सामूहिक मंगलपाठ का आयोजन हुआ. श्रद्धालुओं ने संयुक्त रूप से कराई पूजा पंडित ने बांधा रक्षासूत्र.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में गुरुवार को शाकंभरी माता का दसवां वार्षिक पौष पूर्णिमा महोत्सव सह सामूहिक मंगलपाठ का आयोजन हुआ। श्री शाकंभरी माता परिवार टाटानगर द्वारा आयोजित इस एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत पूजा-अर्चना एवं ज्योत प्रज्जवलन से हुई। यजमान निशा-सुभाष सोंथालिया, सरिता-विनोद सोंथालिया, मंजू-विजय सोंथालिया, उषा-मुरारी सोंथालिया, चुमकी-रितेश सोंथालिया, सरोज-सीताराम खंडेलवाल द्वारा संयुक्त रूप से माता की पूजा की गयी। बसंत पंडित ने पूजा कराई तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा। माता को भोग लगाया


इस मौके पर खुशबू सोंथालिया द्वारा घर में बनाये हुए केक को प्रसाद स्वरूप माता को भोग लगाया गया। इस अवसर पर 251 से अधिक महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में माता का मंगलपाठ किया। स्थानीय कलाकार मनोज शर्मा मोनु ने मंगलपाठ वाचन के साथ ही भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस धार्मिक अनुष्ठान में मंगल पाठ, भजन, भव्य दरबार, ज्योत प्रज्जवलन, छप्पन भोग, प्रसाद आदि आकर्षण का केंद्र बना रहा।

आज मेरी मैया को किसने सजा दिया

इससे पहले गजानंद आज पधारो जी शाकंभरी मैया की मंगल आनंद बरसायो जी। श्री गणेश वंदना के साथ मंगल पाठ एवं भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो रात 10 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। आमंत्रित स्थानीय कलाकार मनोज शर्मा मोनु ने मां का गुणगान करते हुए मेरी सकरायवाली मैया का श्रृंगार बड़ा ही प्यारा है, शाकंभरी परिवार है ये शाकंभरी परिवार, लाया थारी चुनरी कर लो मां स्वीकार, हर महीने मईया जी हम ज्योत जलाएंगे, सकराय वाली माई आज पधारी हैं, बोल कुणसो भजन सुनाऊ मवाड़ी, देखो जरा भाई देखो जरा आज शाकंभरी मां सिंह पर चढ़ आई है आदि समेत एक से बढक़र एक भजनों की प्रस्तुति कर शमां बांधा।इनका रहा योगदानइस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में शकुंतला-सीताराम अग्रवाल, कुसुम-विश्वनाथ सोंथालिया, सरोज-सीताराम खंडेलवाल, सुमित्रा-रामगोपाल शाह, श्यामा-शैलेश कांवटिया, नीतु-संदीप हरनाथका, दीपा-दिलीप रिंगसिया, मनीषा-नितेश कांवटिया, श्वेता-सौरव जवानपुरिया का विशेष सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive