शैफलर इंडिया ने जमशेदपुर में की भारत के पहले बियरिंग रिफर्बिशिंग सेंटर की शुरुआत
जमशेदपुर(ब्यूरो)। देश में औद्योगिक और मोटर-वाहन कंपनियों को महत्वपूर्ण घटकों के प्रमुख आपूर्तिकर्ता, शैफलर इंडिया लिमिटेड ने आज जमशेदपुर में भारत के लार्ज साइज बियरिंग (एलएसबी) रिफर्बिशिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इसका उद्घाटन टाटा स्टील शेयर्ड सर्विसेज के वीपी प्रबाल घोष ने किया। इसकी शुरुआत शैफलर इंडिया के प्रमुख अधिकृत डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर प्रीमियर बियरिंग्स इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर की गई है।सीईओ ने रखे विचार
मौके पर शैफलर इंडिया के एमडी और सीईओ हर्षा कदम ने कहा कि बियरिंग को फिर से नया बनाना एक स्थायी प्रक्रिया है, जिससे कंपनियों के समय एवं लागत की काफी बचत होती है, साथ ही इसका पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि अभी हमारी उत्पादन यूनिट गुजरात और तमिलनाडु सहित अन्य जगहों पर है। भारत में भी उत्पादन यूनिट की योजना पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस रिफर्बिशिंग यूनिट से कस्टमर को काफी राहत होगी और उन्हें बियरिंग्स के खराब होने पर नई बियरिंग की खरीदारी पर होने वाले भारी-भरकम खर्च और कीमती समय को बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। उन्हें यहीं से उसे रिपेयर कर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर के साथ मिलकर शुरू किया गया यह केंद्र ग्राहकों के लिए अपने उत्पादन को त्रुटिहीन बनाए रखने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जर्मन कंपनी है शैफलरकदम ने कहा कि शैफलर एक जर्मन कंपनी है और जमशेदपुर में इसकी शुरुआत एक बेहतर कदम है। इसके जरिए उनका मकसद कम ऊर्जा की खपत और कम कार्बन उत्सर्जन पर फोकस करना है। उनके मुताबिक 2040 तक शेफलर के कार्बन न्यूट्रल कंपनी के रूप में विकसित करना है। इसके साथ ही जमशेदपुर में एक सेल्स ऑफिस की भी शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा आरएंडडी पर भी लगातार खर्च होगा। इसके अलावा ल्यूब्रिकेंट और बैटरी सहित अन्य उत्पादों को भी लाने की योजना है। वहीं, प्रीमियर बियरिंग्स इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष सुरेंद्र चोरारिया ने कहा कि हम शैफलर के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं तथा इसके माध्यम से हम टेक्नोलॉजी एवं सटीक उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में, शैफलर के साथ हमारी साझेदारी ने हमें अपनी तकनीकी क्षमता के निर्माण एवं विकास में मदद की है।