जुगसलाई में बनेगा सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम
JAMSHEDPUR: जुगसलाई में जल्द ही सीवरेज व ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण होगा। इससे लोगों की परेशानी दूर होगी। शनिवार को जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर की बैठक बुलाई गयी। बैठक के दौरान एसटीपी के संबंध में जुडको रांची व टाटा कंसलटेंसी द्वारा प्रजेंटेशन दिया गया। जिसमें बताया गया कि 42 करोड़ की लागत से सीवरेज तथा 32 करोड़ की लागत से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा। जबकि 18 करोड़ रुपये एसटीपी को चलाने वाली कंपनी को दिया जाएगा जो प्लांट को 10 साल तक चलायेगी।
1.65 एकड़ जमीन पर होगा निर्माणजगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि खरकई नदी के किनारे स्लुइस गेट के पास 1.65 एकड़ जमीन पर सीवरेज एंड ड्रेनेज सिस्टम (एसटीपी) बनेगा। एसटीपी का निर्माण कार्य 30 माह में पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में जुगसलाई नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, जुडको के कुमार मृणाल, रामाशीष रजक, टाटा कसंलटेंसी के असिस्टेंट मैनेजर सुनील कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, रेलवे लैंड ऑफिसर रंजीत, संदीप शर्मा, मानिक मल्लिक के अलावा काफी संख्या में जुगसलाई के गणमान्य लोग उपस्थित थे।