नौकरी के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी
JAMSHEDPUR : जिला स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की एकाउंट मैनेजर राखी श्रीवास्तव पर आरोप है कि वह सहिया शारदा देवी के माध्यम से साकची के धनंजय पांडे से विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये लिए। इसके बाद धनंजय पांडे सीएचसी का चक्कर लगाने लगा। दो माह तक जब धनंजय को पैसा नहीं मिला तो वह पैसा वापस करने का दवाब बनाने लगा। इस दौरान एकाउंट मैनेजर ने दो अलग-अलग सरकारी चेक उसे दे दिया, लेकिन उसपर प्रभारी चिकित्सक का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण चेक बाउंस हो गया और मामला थाना तक जा पहुंचा है। दो चेक में एक ढ़ाई लाख व दूसरा तीन लाख रुपये का है। धनंजय पांडे ने जुगसलाई थाने में लिखित शिकायत की है कि जुगसलाई सीएचसी की एकाउंट मैनेजर राखी श्रीवास्तव ने सहिया शारदा देवी के माध्यम से नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये लिए। नौकरी के लिए उनके द्वारा कई बार डेट दी गई, लेकिन नहीं हो सका। अब पैसा भी वापस नहीं कर रही है। यह घटना स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है। मामले की जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है।