एमजीएम के सीनियर रेजीडेंट की हड़ताल आज से
JAMSHEDPUR: महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लगभग 40 सीनियर रेजीडेंट चिकित्सक सोमवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इस दौरान ओपीडी व ऑपरेशन थियेटर (ओटी) बाधित रखेंगे। सिर्फ इमरजेंसी विभाग में सेवा देंगे। इनके हड़ताल पर जाने से एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था चरमराने की पूरी संभावना है। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ज्यादा कुछ प्रभाव नहीं पड़ेगा। वरीय रेजीडेंट चिकित्सकों का कहना है कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर बीते कई दिनों से काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें नजरअंदाज कर रही हैं। ऐसे में अब निर्णय लिया गया है कि जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक वे लोग आंदोलन करते रहेंगे। सीनियर रेजीडेंट चिकित्सकों को बीते चार साल से सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिला है। चिकित्सकों ने बताया कि पूरे राज्य के छह मेडिकल कॉलेज के वरीय रेजीडेंट चिकित्सक हड़ताल में शामिल होंगे।
76 लोंगो ने रक्तदान कियाजन कल्याण युवा सोसाइटी की ओर से 10वां रक्तदान शिविर का आयोजन लोहिया भवन तिरिलडीह में रविवार को किया गया। शिविर में 76 लोंगो ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने कहा कि एक बूंद रक्त से किसी जरूरतमंद का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने रक्तदान को महादान कहा तथा लगातार 10वें वर्ष रक्तसंग्रह आयोजन के लिए सोसाइटी को सराहा। शिविर में पार्षद चंद्रावती महतो, झामुमो नेता सुनील महतो, मुखिया दीपातंरी सरदार, सोसाइटी के अध्यक्ष कान्हुराम हेंब्रम, सचिव राजाराम सिंह, अमृत माझी, डॉ गुरुगो¨वद महतो, शिवचरण हेंब्रम, दूबराज पात्र, सविनय सरदार, ग्रामप्रधान श्यामचरण सरदार, अर्धेंदु गोप, नरसिंह सरदार सहित अन्य उपस्थित थे। रक्तसंग्रह में एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम सहयोग किया।
उरमाल में बांटी प्रोत्साहन सामग्रीचौका थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सली प्रभावित गांव उरमाल स्थित मध्य विद्यालय परिसर में डी 193 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। इसमें आसपास के लोगों को बीज, कंबल, वाटर फिल्टर एवं खेल कूद सामग्री का वितरण किया। इस दौरान सहायक कमांडेंट देशराज मीणा ने बताया कि डी 193 बटालियन उग्रवादियों के विरुद्ध अभियानों में सक्रिय है। इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय जनता खास तौर पर युवा वर्ग को खेल कूद की सामग्री के माध्यम से सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास, शांति एवं भाई चारे का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस दौरान मुखिया भीम सिंह मुंडा, उपनिरीक्षक राम रतन राय, उपनिरीक्षक उमा शंकर प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।