jamshedpur Dengue news 2024 : लोगों ने कहा, सभी मिल कर हरा सकते है डेंगू को
जमशेदपुर (ब्यूरो):शहर से डेंगू के खात्मे को लेकर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर 'डेंगू का डंकÓ अभियान चलाया गया। इसके तहत लोगों को अवेयर किया गया। लोगों को डेंगू के साथ ही मच्छर जनित बीमारियों की जानकारी दी गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ ही सभी शहरी निकायों द्वारा अभियान चलाया गया। विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करने के साथ ही फॉगिंग कराई गई। अभियान के समापन के मौके पर मंगलवार को दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। परिचर्चा में कई जनप्रतिनिधि व आम लोग शामिल हुए। परिचर्चा के दौरान कई तरह की बातें सामने आई। लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही निकायों को इस ओर बेहतर तरीके से ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि लोगों को भी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक होना होगा। निगम अपना काम ईमानदारी से नहीं करता है। यदि निगम के अधिकारी, पदाधिकारी और कर्मचार अपना काम ईमानदारी से करना शुरु कर दें और पब्लिक भी अवेयर होकर निगम के काम सहयोग करे तो अपना शहर साफ-सुथरा और स्वच्छ हो जाएगा।
डेंगू से बचाव के लिए निकायों को बेहतर तरीके से अभियान चलाने के साथ ही लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। लोग जागरूक होंगे, तो ज्यादातर परेशानी यूं ही खत्म हो जाएगी।संदीप विश्वकर्माबरसात के दिनों में नालों की नियमित सफाई के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव करने की जरूरत है। इसके साथ ही नियमित रूप से फॉगिंग भी कराई जानी चाहिए, तभी मच्छरों की समस्या से निजात मिल सकेगी।धनमुनी मार्डी, मुखियामच्छरों से बचाव के लिए लोगों को मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। मच्छरदानी मच्छरों से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है। इसके साथ ही घर के आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखने की भी जरूरत है। सुनील गुप्ता, पंचायत समिति सदस्यबरसात के मौसम में हर साल इस तरह की परेशानी होती है। इससे निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है। इसके लिए नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग करने की जरूरत है।कुमोद यादवमच्छर जनित बीमारियां इन दिनों परेशानी का कारण बनी हुई हैं। इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक होने की भी जरूरत है। इसके लिए साफ-सफाई पर भी ध्यान देना होगा।मुकेश शर्मा, वार्ड सदस्य
मच्छर जनित और संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई निहायत ही जरूरी है। इसके लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है, तभी इस समस्या से निजात मिल सकेगी। नीतीश सिंहमच्छरों से बचाव के लिए घर के आस पास जल जमाव होने से रोकने की जरूरत है। नियमित तौर पर सफाई और ब्लीचिंग आदि का छिड़काव करना होगा। इसके लिए शहरी निकायों को भी ठोस प्रयास करने की जरूरत है। बीरेंद्र भारद्वाज