आईसीएआई जमशेदपुर शाखा का जीएसटी पर हुआ सेमिनार
जमशेदपुर (ब्यूरो): इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की जमशेदपुर शाखा द्वारा जीएसटी के तहत नोटिस का जवाब कैसे दें और रिसेंट डेवलपमेंट अंडर जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन कराया। बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स की सभागार में मंगलवार को आयोजित इस सेमिनार में कोलकाता से आये मुख्य वक्ता सीए शुभम खेतान ने बताया कि समय बीतने के साथ आईटीसी लेने की शर्तें और सख्त होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर उत्तर का मसौदा तैयार करने से पहले सदस्यों को नोटिस में कमियों के बारे में सावधान रहना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि स्क्रूटनी, जांच और ऑडिट का दायरा अलग-अलग होता है। मामले की प्रकृति को देखते हुए अपना जवाब तैयार करना चाहिए। इस सेमिनार की अध्यक्षता सीए कौशलेंद्र दास ने की। शाखा अध्यक्ष सीए अंकिता अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया तो मंच का संचालन सीए सुगम सरायवाला ने किया।
ये रहे मौजूद कार्यक्रम में सीए पंकज शिंगारी, सीए योगेश शर्मा, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, सीए प्रभात सेकेरिया, सीए लक्ष्मी कुमारी, सीए श्वेता खेतान, सीए रमेश कुमार अग्रवाल, सीए किशन चौधरी, सीए पवन, सीए उमंग अग्रवाल, सीए आनंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे। वीडियो एल्बम &तुम्हारे सिवा&य रिलीज
शहर के स्थानीय कलाकार लगातार अच्छी अच्छी फिल्मों और एलबम का हिस्सा बनते जा रहे हैं। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एलबम और शॉर्ट मूवी के निर्देशक अमित राज ने जमशेदपुर के कलाकारों को लेकर एक और एलबम बनाया है। &तुम्हारे सिवा&य नामक वीडियो एलबम की लॉन्चिंग मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। अमित राज ने बताया की शहर के विभिन्न स्थानों में इस गाने को फिल्माया गया किया गया है और स्थानीय कलाकार अंकेश तिवारी &भोजपुरिया&य और पल्लवी ने इस एलबम में कार्य किया है। महिलाओं ने की गो माता की सेवा श्री श्याम महिला मंडल टुईलाडुंगरी के द्वारा मोहिनी एकादशी के अवसर पर सोमवार को जुगसलाई गौशाला में गो माता की सेवा की गयी। संस्था की महिलाओं द्वारा अपने हाथों से बनी रोटी गो माता को खिलायी गयी। इसके साथ ही गुड़ की पेटी तथा चोकर की बोरी गौशाला कमेटी को दान स्वरुप दिया गया। इस मौके पर कृष्णा नरेड़ी, श्वेता गुप्ता, पूनम अग्रवाल, स्वीटी अग्रवाल, चंदा अग्रवाल एवं कविता अग्रवाल मौजूद थीं।