'डेवलपमेंट ऑफ कोल्हान' पर चेंबर में सेमिनार
कहा, सिटी में airport का न होना है सबसे बड़ी समस्या
Problems को लेकर ष्टरू को चोजा जाएगा लेटर JAMSHEDPUR : कोल्हान में डेवलपमेंट को लेकर सैटरडे को सिंहचाूम चेंबर ऑफ कामर्स के की ओर से सेमिनार ऑर्गेनाइज किया गया। इस मौके पर चेंबर ऑफ कामर्स के अलावा कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीसीआई) और आदिचयपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के मेचबर्स ने सेमिनार में पार्टीसिपेट किया। इस दौरान सिंहचाूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट सुरेश सोंचालिया, सीसीआई के चेयरमैन एसके बेहरा और आदिचयपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट आरके सिचहा ने कोल्हान के इंडस्ट्रीयलिस्ट की प्रॉचलचस पर अपनी बातें रखी। Air connectivity का न होना विकास में रोड़ासेमिनार में सचाी इंडस्ट्रियलिस्ट्स से कोल्हान के डेवलपमेंट को लेकर सजेशंस लिये गए। सभी ने जमशेदपुर में एयरपोर्ट न होने की प्राचलम को डेवलपमेंट का सबसे बड़ी हर्डल बताया गया। सीआईआई के चेयरमैन एसके बेहरा ने कहा कि एयरपोर्ट की प्राचलम को लेकर जल्द ही ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री से बात की जाएगी। सिंहचाूम चेंबर ऑफ कामर्स के चेंबर के प्रेसिडेंट सुरेश सोंचालिया ने कहा कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट न होने के चलते बिजनेस मैन को रांची जाना पड़ता है। और इससे बिजनेस पर चाी चासा इफेचट पड़ रहा है।
निकले कई मुद्देसुरेश सोंचालिया ने कहा कि सेमिनार में निकले मुद्दों को लेकर कंसर्ड डिपार्टमेंट्स और मिनिस्ट्रीज में रिटेन लेटर फार्वर्ड किया जाएगा और इन सचाी मुद्दों को एक लेटर के साचा अटैच करके चीफ मिनिस्टर के पास चोजा जाएगा। जल्द से जल्द सुचार की अपील की जाएगी।
ये हैं कुछ अहम मुद्दे - एयरपोर्ट बनाया जाए। - ईस्टर्न कॉरिडोर के प्रोजेचट को जल्द से जल्द कंचलीट किया जाए। - एनएच फ्ख् और फ्फ् को ठीक किया जाए। - टैचसेशन के लिए कोई प्रापर चाका तैयार हो। भ् परसेंट टैचस फिचस किया जाए। - सरकार के द्वारा इंडस्ट्रीज सेट अप के लिए लैंड प्रोवाइड की जाए और लैंड एचवीजिशन बिल में सुचार हो। - सिटी में सुपर स्पेशियालिटी हेल्चा सर्विसेज स्टार्ट की जाएं। - टाटा कमांड एरिया में जी ब् लैंड प्रोवाइड की जाए।